रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
रात में प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी युवती, भाई नींद से जाग गया बोला मम्मी को बताऊंगा दोनों ने मिलकर कर दी हत्या
एटा। जनपद के जलेसर में सगी बहन व उसके आशिक ने मिलकर 13 वर्ष के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी।
दरअसल युवती के माता-पिता बाहर गए हुए थे। घर पर युवती का छोटा भाई विक्रम था। इसका लाभ उठाते हुए बड़ी बहन में आधी रात को घर में अपने प्रेमी विनय वर्मा को बुलाया लिया था। दोनों सेक्स करने लगे,अचानक विक्रम की आँख खुल गई।
बहन को विनय के साथ न्यूड पाया तो उसने कहा मम्मी को बताऊंगा। इसी बात पर बहन आग बबूला हो गई और भाई बहन के पवित्र रिश्ते को तार- तार करते हुए प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर भाई की हत्या कर दी।
इस तरह हुआ घटना का खुलासा
पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या की पुष्टि हुई। जिस रात हत्या हुई, उस रात घर में सिर्फ भाई बहन ही थे। इस लिए शक के आधार पर लड़की से पूछताछ हुई। पहले उसने मना किया। फिर कड़ाई पूछने पर उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि दोनों ने उसे पकड़ा और गर्दन दबाकर मौत की नींद सुला दिया। अब दोनों पकड़े गए। उसकी निशानदेही पर आरोपी प्रेमी विनय को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
