रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर सात बच्चों की मां अपने ही सगे भांजे के साथ फरार ,पति ने ढूंढ निकाला तो साफ बोली हम कोर्ट मैरिज कर चुके ? अपने बच्चे खुद संभाल

0
133
Oplus_131072

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर सात बच्चों की मां अपने ही सगे भांजे के साथ फरार ,पति ने ढूंढ निकाला तो साफ बोली हम कोर्ट मैरिज कर चुके ? अपने बच्चे खुद संभाल

रायबरेली। जनपद के अंतर्गत महराजगंज क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना प्रकाश में आई है, जिसने रिश्तों की गरिमा को तार – तार कर दिया है। अचली गांव निवासी सात बच्चों की मां एक 35 वर्षीय महिला अपने ही 22 वर्षीय सगे भांजे के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। हैरानी की बात यह है कि महिला ने अपने सात मासूम बच्चों को कमरे में बंद कर दिया। और तीन लाख रुपये नगद व कीमती जेवरात लेकर प्रेमी के साथ निकल गई।

महिला का पति राजकुमार दिल्ली में माली की नौकरी करता है। उसने पत्नी को पैसे देकर इसलिए गांव भेजा था ताकि निर्माणाधीन मकान की छत डलवाई जा सके। एक सप्ताह बाद उसने जानकारी ली तो पता चला कि न तो पत्नी गांव पहुंची है और न ही मकान में कोई काम ही हुआ है।

बेचारे पति राजकुमार ने जब छान-बीन की तो पता चला कि उसकी पत्नी लालती अपने भांजे उदयराज के साथ हैदरगढ़ क्षेत्र के देवैचा मजरे लाही में रह रही है। वह रिश्तेदारों को साथ लेकर वहां पहुंचा तो पत्नी ने साफ कहा कि हम दोनों ने (यानी कि बुआ भांजे ने) कोर्ट मैरिज कर ली है। और अब उसी के साथ रहना चाहती है। उसने बच्चों की जिम्मेदारी से भी साफ इनकार कर दिया। और कहा कि अपने बच्चे खुद संभालो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here