आधी रात को प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाकर पति के साथ मिलकर हत्या कर लाश के किए टुकड़े

0
62
Oplus_0

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़         

आधी रात को प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाकर पति के साथ मिलकर हत्या कर लाश के किए टुकड़े

फतेहपुर। शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी को आधी रात में फोन कर घर बुलाया। प्रेमिका के घर पहुंचे युवक को महिला के पति ने हृदयविदारक मौत की सजा दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय सरिता की शादी 12 वर्ष पूर्व राम भवन के साथ हुई थी। मगर वह टेलर का काम करने वाले राहुल की दुकान पर कपड़े सिलवाने जाती थी। इसी बीच वह उसको अपना दिल दे बैठी। और दोनों की मुलाकात प्रेम प्रसंग में बदल गई। दोनों के बीच शारीरिक रिश्ते बन गए। पति को पता चला तो उसने गांव छोड़ दिया। और 15 किमी दूर जाकर रहने लगा। लेकिन यहां भी राहुल का आना-जाना बना रहा । पति को इसका पता चला तो उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर राहुल की हत्या की भूमिका बनाई।

ऐसे रची हत्या की साजिश

राम भवन ने सरिता से कहा कि वह राहुल को घर पर कोई नहीं है यह कहकर घर बुलाए। रात को लगभग 12 बजे सरिता ने राहुल को फोन कर घर बुलाया। राहुल अपनी बाइक से सरिता के घर पहुंचा। जैसे ही राहुल ने घर में घुसकर दरवाजा अंदर से बंद किया, तो छुप कर खड़े रामभवन ने पीछे से उसके सिर पर जोर से वार किया, जिससे वह गिर गया। इसके बाद सरिता ने राहुल का हाथ पकड़ लिये और रामभवन ने उसका गला दबा दिया। इससे मौके पर ही राहुल की मौत हो गई।

लाश के टुकड़े कर ठिकाने लगाने का प्रयास 

हत्या के बाद, रामभवन ने राहुल के शव को उसकी ही बाइक पर रखा। सरिता शव को पड़कर पीछे बैठ गई। और रामभवन बाइक चलाकर शव को करीब 15 किलोमीटर दूर वृंदा नदी के पास ले गया। वहां पहुंचकर उन्होंने राहुल के शव के टुकड़े किए, हाथ, पैर व धड़ को अलग कर दिया। इसके बाद लाश को पेट्रोल डालकर जला दिया। जब शव जल गया, तो धड़ को नदी में फेंक दिया गया और बाकी के हिस्से आसपास बिखेर दिए गए। राहुल के गायब होने पर परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन की तो दोनों पकड़े गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए, वारदात को इस तरह अंजाम देना कबूल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here