रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
आठ बीघा जमीन के लिए सास का मर्डर कराने वाली पूजा बेहद शातिर निकली, देवर की चाहत में कर दी थी पति की हत्या, पति की मौत के बाद देवर, फिर जेठ साथ रही और अब प्रेमी के साथ मिलकर जमीन के लिए सास का किया मर्डर
झाँसी। सास सुशीला देवी की हत्या कराने वाली बहू पूजा बेहद बहुत खतरनाक निकली। देवर कल्याण सिंह की चाहत में उसने अपने पति की हत्या कराई। पति की हत्या के बाद वह अपने देवर के साथ झांसी में लिव-इन-रिलेशन में रही। अब देवर कल्याण सिंह की भी संदिग्ध मौत हो गई तो वह अपने जेठ संतोष सिंह के साथ लिव-इन-रिलेशन में आ गई। जमीन के लालच में उसने अपनी बहन और प्रेमी अनिल के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या की और करीब 8 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गई। पूजा और उसकी बहन को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
अब उसके फरार प्रेमी अनिल को पुलिस ने टांग में गोली मारकर पकड़ लिया है।
हत्या की वजह
पूजा पति के हिस्से की 8 बीघा जमीन अपने नाम कराना चाहती थी। मगर सास विरोध कर रही थी। ऐसे में पूजा ने अपने प्रेमी और बहन के साथ मिलकर सास की हत्या करा दी। इससे पूर्व पूजा ने देवर की चाहत में करा दी थी पति की हत्या
झाँसी में सास सुशीला देवी की हत्या कराने वाली बहू पूजा तो बहुत शातिर निकली। देवर कल्याण सिंह की चाहत में पति की हत्या कराई। पति की हत्या के बाद वह अपने देवर के साथ झांसी में लिव-इन-रिलेशन में रही। अब देवर कल्याण सिंह की भी संदिग्ध मौत हो गई तो वह अपने जेठ संतोष सिंह के साथ लिव-इन-रिलेशन में आ गई। जमीन के लालच में उसने अपनी बहन और प्रेमी अनिल के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या की और करीब 8 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गई। पूजा और उसकी बहन को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।अब उसके फरार प्रेमी अनिल को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान टांग में गोली मारकर घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है।