थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट को काटकर जीवन को संकट में डालने वाले 3 वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार

0
27
                   रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़                        

थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट को काटकर जीवन को संकट में डालने वाले 3 वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार  गाजियाबाद। तीन मार्च को थाना वेव सिटी पर वादी  प्रिंस यादव पुत्र संजय निवासी ग्राम शाहपुर बम्हैटा थाना वेव सिटी गाजियाबाद की प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण किन्नर पारो एवं 3-4 व्यक्ति अज्ञात द्वारा आपराधिक षडयन्त्र करते हुए वादी के पिता के कमरे में घुसकर सोते हुए वादी के पिता को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर वादी के पिता के प्राइवेट पार्ट को काटकर ले जाना व गर्म पानी डालने के सम्बन्ध में, थाना वेव सिटी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । थानास्तर से घटना के अनावरण एवं गिरफ्तारी हेतु 2 टीमें गठित की गयी ।       तत्पश्चात बृहस्पतिवार को थाना वेव सिटी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इनपुट एवं सीसीटीवी फुटैज के आधार पर उपरोक्त घटना कारित करने वाले अभि0गण 1.जोगेन्द्र उर्फ मोहिनी पुत्र जगपाल निवासी ग्राम शाहपुर बम्हैटा थाना वेवसिटी गाजियाबाद 2.तानिया खान उर्फ बंगालन पुत्र स्व0 जहांगीर खान उर्फ कान्ता निवासी पहला पुस्ता म0नं0 31 गली नं0 1 शराब के ठेके के सामने शास्त्री पार्क थाना शास्त्री पार्क दिल्ली 3.ब्रह्म सिंह उर्फ अजय पुत्र भगवंत निवासी एमआर फार्म हाउस के पास मानसरोवर पार्क थाना वेव सिटी गाजियाबाद को दिल्ली पुलिस कालोनी खाली स्थान ग्राम शाहपुर बम्हैटा लालकुंआ से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरणः- अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हमारे पास में मानसरोवर पार्क में पारो नाम का किन्नर रहता  है । जिसके पास काफी सम्पत्ति है । हम लोग पारो किन्नर से क्षेत्र को लेकर दुश्मनी रखते हैं । जिसको लेकर हम लोगों ने यह योजना बनाई थी कि हम लोग ग्राम शाहपुर बम्हैटा के संजय यादव जो कि पहले से ही हमारे साथ काम करता था , को अपने ग्रुप में शामिल करके अपना गुरु बनाना चाहते थे । लेकिन किन्नर समुदाय में बिना प्राइवेट पार्ट हटवाये शामिल नही हो सकता था और न ही पारो किन्नर का गुरु पद ग्रहण कर सकता था । इसलिए हम लोगों ने एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 28 फरवरी को समय करीब रात्रि 11 बजे संजय के घर ग्राम शाहपुर बम्हैटा गये और हम लोगों ने पूर्व में बनाई योजना के तहत संजय के प्राइवेट पार्ट को संजय की सहमति से तानिया खान उर्फ बंगालन उपरोक्त से कटवा दिया गया है। जिसका पेमेन्ट संजय यादव ने अपने भतीजे कपिल यादव से पेटीएम के माध्यम से 5000/- रुपये एवं 5000/- रुपये जोगेन्द्र उर्फ मोहिनी उपरोक्त द्वारा नकद तानिया खान को दिये गये और फिर हम लोग वहां से भाग गये । उसके बाद हम लोगों को जानकारी हुई कि संजय के बेटे प्रिन्स ने थाना वेवसिटी में रिपोर्ट करवा दी है । जिसके कारण हम लोग पुलिस से बचने के लिए छिपे हुए थे । आज हम लोग जानकारी करने के उद्धेश्य से यहां पर आये हुए थे कि आपने हमें पकड़ लिया ।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-1.जोगेन्द्र उर्फ मोहिनी पुत्र जगपाल निवासी ग्राम शाहपुर बम्हैटा थाना वेवसिटी गाजियाबाद, उम्र 35 वर्ष2.तानिया खान उर्फ बंगालन पुत्र स्व0 जहांगीर खान उर्फ कान्ता निवासी पहला पुस्ता म0नं0 31 गली नं0 01 शराब के ठेके के सामने शास्त्री पार्क थाना शास्त्री पार्क दिल्ली, उम्र 27 वर्ष2.ब्रह्म सिंह उर्फ अजय पुत्र श्री भगवंत निवासी एमआर फार्म हाउस के पास मानसरोवर पार्क थाना वेव सिटी गाजियाबाद, उम्र 58 वर्षपंजीकृत अभियोग एवं आपराधिक इतिहासः- उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में अभि0गण के विरुद्ध थाना वेव सिटी पर 01 अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त तानिया खान उर्फ बंगालन के विरुद्ध थाना निजामुद्दीन दिल्ली में झगड़े का 01 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट को काटकर जीवन को संकट में डालने वाले 3 वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार
गाजियाबाद। तीन मार्च को थाना वेव सिटी पर वादी प्रिंस यादव पुत्र संजय निवासी ग्राम शाहपुर बम्हैटा थाना वेव सिटी गाजियाबाद की प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण किन्नर पारो एवं 3-4 व्यक्ति अज्ञात द्वारा आपराधिक षडयन्त्र करते हुए वादी के पिता के कमरे में घुसकर सोते हुए वादी के पिता को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर वादी के पिता के प्राइवेट पार्ट को काटकर ले जाना व गर्म पानी डालने के सम्बन्ध में, थाना वेव सिटी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । थानास्तर से घटना के अनावरण एवं गिरफ्तारी हेतु 2 टीमें गठित की गयी ।
तत्पश्चात बृहस्पतिवार को थाना वेव सिटी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इनपुट एवं सीसीटीवी फुटैज के आधार पर उपरोक्त घटना कारित करने वाले अभि0गण 1.जोगेन्द्र उर्फ मोहिनी पुत्र जगपाल निवासी ग्राम शाहपुर बम्हैटा थाना वेवसिटी गाजियाबाद 2.तानिया खान उर्फ बंगालन पुत्र स्व0 जहांगीर खान उर्फ कान्ता निवासी पहला पुस्ता म0नं0 31 गली नं0 1 शराब के ठेके के सामने शास्त्री पार्क थाना शास्त्री पार्क दिल्ली 3.ब्रह्म सिंह उर्फ अजय पुत्र भगवंत निवासी एमआर फार्म हाउस के पास मानसरोवर पार्क थाना वेव सिटी गाजियाबाद को दिल्ली पुलिस कालोनी खाली स्थान ग्राम शाहपुर बम्हैटा लालकुंआ से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरणः- अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि हमारे पास में मानसरोवर पार्क में पारो नाम का किन्नर रहता है । जिसके पास काफी सम्पत्ति है । हम लोग पारो किन्नर से क्षेत्र को लेकर दुश्मनी रखते हैं । जिसको लेकर हम लोगों ने यह योजना बनाई थी कि हम लोग ग्राम शाहपुर बम्हैटा के संजय यादव जो कि पहले से ही हमारे साथ काम करता था , को अपने ग्रुप में शामिल करके अपना गुरु बनाना चाहते थे । लेकिन किन्नर समुदाय में बिना प्राइवेट पार्ट हटवाये शामिल नही हो सकता था और न ही पारो किन्नर का गुरु पद ग्रहण कर सकता था । इसलिए हम लोगों ने एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 28 फरवरी को समय करीब रात्रि 11 बजे संजय के घर ग्राम शाहपुर बम्हैटा गये और हम लोगों ने पूर्व में बनाई योजना के तहत संजय के प्राइवेट पार्ट को संजय की सहमति से तानिया खान उर्फ बंगालन उपरोक्त से कटवा दिया गया है। जिसका पेमेन्ट संजय यादव ने अपने भतीजे कपिल यादव से पेटीएम के माध्यम से 5000/- रुपये एवं 5000/- रुपये जोगेन्द्र उर्फ मोहिनी उपरोक्त द्वारा नकद तानिया खान को दिये गये और फिर हम लोग वहां से भाग गये । उसके बाद हम लोगों को जानकारी हुई कि संजय के बेटे प्रिन्स ने थाना वेवसिटी में रिपोर्ट करवा दी है । जिसके कारण हम लोग पुलिस से बचने के लिए छिपे हुए थे । आज हम लोग जानकारी करने के उद्धेश्य से यहां पर आये हुए थे कि आपने हमें पकड़ लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1.जोगेन्द्र उर्फ मोहिनी पुत्र जगपाल निवासी ग्राम शाहपुर बम्हैटा थाना वेवसिटी गाजियाबाद, उम्र 35 वर्ष
2.तानिया खान उर्फ बंगालन पुत्र स्व0 जहांगीर खान उर्फ कान्ता निवासी पहला पुस्ता म0नं0 31 गली नं0 01 शराब के ठेके के सामने शास्त्री पार्क थाना शास्त्री पार्क दिल्ली, उम्र 27 वर्ष
2.ब्रह्म सिंह उर्फ अजय पुत्र श्री भगवंत निवासी एमआर फार्म हाउस के पास मानसरोवर पार्क थाना वेव सिटी गाजियाबाद, उम्र 58 वर्ष
पंजीकृत अभियोग एवं आपराधिक इतिहासः-
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में अभि0गण के विरुद्ध थाना वेव सिटी पर 01 अभियोग पंजीकृत है तथा अभियुक्त तानिया खान उर्फ बंगालन के विरुद्ध थाना निजामुद्दीन दिल्ली में झगड़े का 01 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here