रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ लोनी। बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा तहसील क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया । मांगपत्र में आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना एवं यूपीसीडा की ट्रोनिका सिटी योजना से प्रभावित किसानों की मांगों का समाधान करने , बदरपुर गांव की घनिष्ठ आबादी से होकर हाइटेंशन लाइन हटवाने ,बागपत जिले की औद्योगिक इकाइयों से आने वाले केमिकल युक्त पानी पर रोक लगाने ,बिजली विभाग के संविदा कर्मियों द्वारा गलत बिल निकालकर समाधान कराने के नाम पर की जा रही लूट पर अंकुश लगाने , राजस्व ग्राम मंडोला व मसूदाबाद बामला में अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगाने नष्ट हो चुके ऊंचे रास्तों को खेतों के समतल कराने ,गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मकान बनाने से रोकने के बाद की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाने , तहसील स्तर पर सरकारी अभिलेखों, खसरे खतौनियों में दर्ज नाम व रकबे दुरस्त करने एवं किसानों के वारिसान कैंप लगाकर बनाने , क्षेत्र में अनेकों गौशाला होने के बावजूद भी आवारा पशुओं की भरमार होने ,मंडोला गांव में जल निगम द्वारा पेय जल आपूर्ति की जांच कराकर पानी की सप्लाई दुरस्त कराने ,सब रजिस्टर ऑफिस के मुख्य मार्ग पर नली व खुले शिविर हॉल बंद कराने ,मीरपुर हिन्दू गांव के लिए दिल्ली देहरादून हाइवे से संपर्क मार्ग दिए जाने की मांग किसान यूनियन द्वारा उप जिला अधिकारी को लिखित रूप में दी गई जिस पर उपजिला अधिकारी ने किसानों के बीच बैठकर बात की और आश्वस्त किया कि मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर जिला अधिकारी से मीटिंग की तारीख आज शाम तक ही बता दी जाएगी , अन्य मांगों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराकर किसान प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग इस सप्ताह में ही कराई जाएगी । आज बैठक में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मालिक,,प्रदेश महासचिव टीनू चौधरी , वरिष्ठ किसान नेता बिल्लू चौधरी ,किसान सत्याग्रह आंदोलन मंडोला के संयोजक मास्टर महेंद्र सिंह त्यागी,ब्लाक उपाध्यक्ष मनवीर प्रधान ,किसान नेता नीरज त्यागी , पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चेतन त्यागी ,, तेजराम मंडार , रविन्द्र मंडार,ओमप्रकाश त्यागी ,रामनरेश ,बॉबी त्यागी ,कँवरपाल दुहाई ,नितिन चौधरी ,गौरव त्यागी ,बृजेश दरोगा जी,फिरोजुदीन नंबरदार , टेकचंद त्यागी , अमित त्यागी ,गौतम ,रमेश ,सुंदर, सरिता,सरोज ,सुमन आदि सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद रहे।लोनी। बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा तहसील क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया । मांगपत्र में आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना एवं यूपीसीडा की ट्रोनिका सिटी योजना से प्रभावित किसानों की मांगों का समाधान करने , बदरपुर गांव की घनिष्ठ आबादी से होकर हाइटेंशन लाइन हटवाने ,बागपत जिले की औद्योगिक इकाइयों से आने वाले केमिकल युक्त पानी पर रोक लगाने ,बिजली विभाग के संविदा कर्मियों द्वारा गलत बिल निकालकर समाधान कराने के नाम पर की जा रही लूट पर अंकुश लगाने , राजस्व ग्राम मंडोला व मसूदाबाद बामला में अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगाने नष्ट हो चुके ऊंचे रास्तों को खेतों के समतल कराने ,गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा मकान बनाने से रोकने के बाद की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाने , तहसील स्तर पर सरकारी अभिलेखों, खसरे खतौनियों में दर्ज नाम व रकबे दुरस्त करने एवं किसानों के वारिसान कैंप लगाकर बनाने , क्षेत्र में अनेकों गौशाला होने के बावजूद भी आवारा पशुओं की भरमार होने ,मंडोला गांव में जल निगम द्वारा पेय जल आपूर्ति की जांच कराकर पानी की सप्लाई दुरस्त कराने ,सब रजिस्टर ऑफिस के मुख्य मार्ग पर नली व खुले शिविर हॉल बंद कराने ,मीरपुर हिन्दू गांव के लिए दिल्ली देहरादून हाइवे से संपर्क मार्ग दिए जाने की मांग किसान यूनियन द्वारा उप जिला अधिकारी को लिखित रूप में दी गई जिस पर उपजिला अधिकारी ने किसानों के बीच बैठकर बात की और आश्वस्त किया कि मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर जिला अधिकारी से मीटिंग की तारीख आज शाम तक ही बता दी जाएगी , अन्य मांगों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराकर किसान प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग इस सप्ताह में ही कराई जाएगी । आज बैठक में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मालिक,,प्रदेश महासचिव टीनू चौधरी , वरिष्ठ किसान नेता बिल्लू चौधरी ,किसान सत्याग्रह आंदोलन मंडोला के संयोजक मास्टर महेंद्र सिंह त्यागी,ब्लाक उपाध्यक्ष मनवीर प्रधान ,किसान नेता नीरज त्यागी , पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चेतन त्यागी ,, तेजराम मंडार , रविन्द्र मंडार,ओमप्रकाश त्यागी ,रामनरेश ,बॉबी त्यागी ,कँवरपाल दुहाई ,नितिन चौधरी ,गौरव त्यागी ,बृजेश दरोगा जी,फिरोजुदीन नंबरदार , टेकचंद त्यागी , अमित त्यागी ,गौतम ,रमेश ,सुंदर, सरिता,सरोज ,सुमन आदि सैकड़ों महिला व पुरुष मौजूद रहे।