रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़
एक युवक ने शादी-शुदा प्रेमिका के बेवफा हो जाने पर उसे मौत के घाट उतार दिया एवं उसके 6 वर्षीय मासूम बच्चे के दोनों हाथ काट दिए सुल्तानपुर। एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को बेवफाई की सजा मौत के रूप में दी। उसके घर में घुसकर युवक ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर महिला की हत्या कर दी। छ: साल का मासूम बच्चा मां की चीख पुकार सुनकर सोता हुआ जागा और मां को लहू – लूहान पड़ा देख रोने लगा। जिस पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से बच्चों के दोनों हाथ काट दिए। बच्चे को हायर अस्पताल रैफर किया गया है।
घटना सुल्तानपुर जनपद के गजेंद्रपुर गांव की है। गांव की 40 वर्षीय महिला हौसिला देवी का गांव के ही निवासी बिंदा पुत्र श्री राम से प्रेम प्रसंग से चल रहा था। मृतका का पति राजेंद्र प्रसाद गुजरात में काम करता है। पति की गैर मौजूदगी में महिला के बिंदा से संबंध बन गए। हौसिला देवी और बिंदा के बीच यह सिलसिला पिछले दो वर्षों से चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक बिंदा कई – कई घंटे हौसिला देवी के घर में रहता था। कुछ दिनों से महिला के किसी अन्य युवक से संबंध हो गए । वह उसे युवक से फ़ोन पर बात करती थी। और अपने पूर्व प्रेमी बिंदा का फोन उठाना भी बंद कर दिया। क्योंकि गांव वालों ने महिला के पति से यह शिकायत की थी कि उसके बिंदास से संबंध है। इसलिए महिला ने बिंदा से मना कर दिया कि वह मेरा पीछा ना करें और ना ही मुझे फोन करें वरना इसकी शिकायत पुलिस से कर दूंगी। इससे नाराज प्रेमी बिंदा ने उसकी हत्या की योजना बना डाली। और रविवार रात को दो बजे कुल्हाड़ी लेकर महिला के घर पहुंच गया। दरवाजे की कुंडी खटखटाई तो दरवाजा हौसिला ने खोला । बिंदा ने महिला से कहा कि मेरा फोन क्यों नहीं उठाती हो इसी को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई आरोपी ने कुल्हाड़ी से महिला की गर्दन पर वार कर दिया। और कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी उसका 6 वर्षीय बेटा संदीप मां की चीख सुन जागा और रोने लगा तो, आरोपी ने बेरहमी से उसके कुल्हाड़ी से दोनों हाथ काट दिए। हत्या करने के बाद आरोपी कुल्हाड़ी लेकर वहीं बैठ रहा कुछ देर बाद गांव के लोग मौके पर पहुंच गए ग्रामीण देखा कि महिला की मौत हो गई थी, और बच्चा जमीन पर पड़ा तड़प रहा था। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी थोड़ी देर में पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। और उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।