
वाराणसी। वेस्ट यूपी का गैंगस्टर सुंदर भाटी जमानत पर रिहा। सोनभद्र जेल में बंद था। गुपचुप रिहाई के बाद फ्लाइट पकड़ी, वाराणसी से सीधे दिल्ली आया। बता दे की सुंदर भाटी पर कत्ल, रंगदारी और जानलेवा हमलों के 60 से ज्यादा मुकदमे है। सुंदर भाटी ग्रेटर नोएडा के घंगोला गांव का निवासी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाटी का व्यापक खोफ है। वह पिछले 20 वर्षों से कारागार में था।
भाटी की रिहाई होने से गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद का बिजनेस वर्ल्ड असहज है, वहीं दूसरी और भाटी की रिहाई सेअंडरवर्ल्ड खुश है।