नरेंद्र बंसल एनसीआर प्रभारी/जन वाणी न्यूज़ थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा पुलिस कार्यवाही में गैंगस्टर एक्ट में वांछित इनामी बदमाश शादाब उर्फ चूहा गिरफ्तार अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में 25/26-अक्टूबर की रात्रि में थाना लिसाड़ीगेट पुलिस द्वारा चारखम्बा तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटर साईकिल सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। उक्त बाईक सवार व्यक्ति पुलिस टीम पर फायरिंग करके तेजी से बाइक से भागने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में उक्त युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे घायलअवस्था में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में घायल अभियुक्त ने अपना नाम शादाब उर्फ चूहां पुत्र जलील अहमद निवासी मजीद नगर फैजान डेयरी के पास थाना लिसाड़ीगेट मेरठ बताया। अभियुक्त थाना लिसाड़ीगेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 395/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, 1 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस व एक स्पलैण्ड़र मोटर साईकिल रंग काला नंबर UP-15-DJ-2933 बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना लिसाड़ीगेट व अन्य थानों पर लगभग एक दर्जन से अधिक मकुदमें पंजीकृत है। अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता शादाब उर्फ चूहाँ पुत्र जलील अहमद निवासी मजीद नगर फैजान डेयरी के पास थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। बरामदगी का विवरण 1- 1 तमंचा .315 बोर, 1 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस। 2- एक स्पलैण्ड़र मोटर साईकिल रंग काला नंबर यूपी-15-DJ-2933. शादाब उर्फ चूहाँ का आपराधिक इतिहास 1- मु0अ0सं0 97/17 धारा 120बी, 380, 411,413,454 भादवि थाना रेलवे रोड़ मेरठ। 2- मु0अ0सं0 272/17 धारा 216ए, 380, 411, 454 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ। 3- मु0अ0सं0 617/17 धारा201, 302, 34 भादवि थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। 4- मु0अ0सं0 628/17 धारा 147, 452, 506 भादवि थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। 5- मु0अ0सं0401/18 धारा 411, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ। 6- मु0अ0सं0 74/20 धारा323, 498ए, 504, 506 भादवि, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम व 3/4 मुस्लिम विवाह अधिनियम महिला थाना मेरठ। 7- मु0अ0सं0 185/20 धारा 323, 498ए, 504, 506 भादवि, 3/4 मुस्लिम विवाह अधिनियम थाना कोतवाली मेरठ। 8- मु0अ0सं0 561/21 धारा 147, 323, 504 भादवि थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। 9- मु0अ0सं0 698/21 धारा 20/8 धारा स्वापक औषधि और मनः प्रभावी अधिनियम थाना लिसाडी गेट मेरठ। 10- मु0अ0सं0 556/22 धारा 147, 323, 504 भादवि थाना लिसाडी गेट मेरठ। 11- मु0अ0सं0 141/23 धारा 307, 325, 504 भादवि थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। 12- मु0अ0सं0 602/23 धारा 120बी, 147, 148, 149, 307, 323, 452, 506 भादवि थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। 13- मु0अ0सं0 234/24 धारा 3/5/8 गौहत्या निवारण अधिनियम थाना लिसाडी गेट मेरठ। 14- मु0अ0सं0 248/24 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। 15- मु0अ0सं0 395/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1- प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द गौतम थाना लिसाड़ी गेट मेरठ,2- उ0नि0 सौरभ तिवारी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ,3- उ0नि0 रजत कुमार थाना लिसाड़ी गेट मेरठ,3- उ0नि0 यूटी जितेन्द्र थाना लिसाड़ी गेट मेरठ,4- उ0नि0 यूटी अंकित थाना लिसाड़ी गेट मेरठ,5- कां0 पवन भाटी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, 6- कां0 धर्मेनद्र थाना लिसाड़ी गेट मेरठ।