रविंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता /जन वाणी न्यूज़
हमीरपुर। बेशर्मी की हद झगड़े का वीडियो बना रही बेटी के समान नाबालिग लड़की को संतोष कुमार तिवारी, पेट की चैन खोलकर वीडियो बनाने के लिए कहता है। 17 वर्षीय छात्रा और संतोष तिवारी की बेटी के बीच टंकी से पानी भरने को लेकर मामूली कहा सुनी हो गई थी। तिवारी की बेटी अपने मां-बाप को बुला कर ले आई थी जिन्होंने छात्रा के परिवार को दौड़कर पिटा। इसी बीच छात्रा वीडियो बनाने लगी तो संतोष तिवारी ने अपनी पैंट की चैन खोलकर वीडियो बनाने को कह रहा है।
बता दे कि कामदगिरि परिक्रमा मार्ग यूपी एमपी बार्डर के पास हमीरपुर का एक मौर्य परिवार अपने बच्चों को साथ लेकर किराए की दुकान चलाकर जीवन यापन कर रहा है।
टंकी से पानी भरने को लेकर दो लड़कियों के बीच मामूली कहा सुनी हुई जिसमें संतोष तिवारी की लड़की ने मौर्य की लड़की रोहनी को थप्पड़ मार दिया।
इतना ही नहीं कुछ देर बाद लड़की अपने पापा राजू उर्फ संतोष तिवारी व मम्मी को साथ लेकर रोहनी मौर्य को मारने आ गए। और दौड़ाकर पीटा।
पीड़ित मौर्य परिवार ने खोही चौकी में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।