
भागीरथ प्रयासो का फल,आज नही तो कल निकलेगा।।
-रमन”सिसौनवी”
नोएडा। गुर्जर आर्ट एण्ड कल्चर ट्रस्ट के सौजन्य से इंदि उच्चरा गांधी कला केन्द्र,सैक्टर 6,नौएडा मे”वैवाहिक सम्बंधो के टूटने के कारण इष्ट पर पैनलिस्ट की चर्चा हुई। पैनल मे विद्वान वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें। चर्चा काफी सारगर्भित एवं प्रेरक रही।कार्यक्रम का सॅचालन राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल स्पीकर अमर चौधरी द्वारा किया गया।इस अवसर पर ट्रस्ट के सॅयोजक दिवाकर विधूडी, राजवीर पीलवान, रामकुमार तॅवर, सुरेंद्र सलारपुर एवं डाॅक्टर यशवीरसिहॅ पूर्व चेयरमैन राष्ट्रीय खादीआयोग,हरिश्चंद्र भाटी पूर्व मंत्री, जी.एस.अवाना,पूर्व पुलिस अधीक्षक(दिल्ली), रामभूल सिंह भाटी,पूर्व शिक्षाधिकारी (हरियाणा),एम.एस.राठी,पूर्व अधिशासी अभियॅता, राजकुमार भाटी,राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी,डाॅक्टर रीना वर्मा,शिक्षाविद,डाॅक्टर राकेश राणा,शिक्षाविद,बिजेंद्र भडाना,पूर्व पुलिस उपाधीक्षक,एडवोकेट राजपाल सिंह, एडवोकेट रणपाल सिंह,एडवोकेट एमपी नागर, एडवोकेट खड़क सिंह आदि उपस्थित रहे।