जन वानी न्यूज .. घटना के बाद पीड़ित के घर पर पीड़ितों से से बात करते हुए सबइंस्पेक्टर ग्रेटर नोएडा। दहेज के लिए विवाहितों को प्रताड़ित करने वाले नशेड़ी दामादों ने ससुराल में जमकर हंगामा किया। नशे में धुत दामादों में उनके एक दर्जन से अधिक साथियों द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट व घर में तोड़फोड़ की शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों के इकट्ठा हो जाने पर आरोपी लोग मौके से भाग गए। इस दौरान मची भगदड़ के कारण दामादों के साथ आए युवकों की बाइक, चप्पल व तमंचा मौके पर ही रह गए । कई बार सूचना देने पर पुलिस काफी देरी से मौके पर पहुंची और देर रात बगैर कोई कार्रवाई किया वापस लौट आई। लड़की पक्ष के परिजनों का आरोप है कि उनके द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर देने के बावजूद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्क खटाना गांव निवासी जितेंद्र ने अपनी दो बेटियों की शादी लिंशिका व सिंशिका की शादी मार्च 2023 में नरौली गांव निवासी प्रशांत नगर वह उसके छोटे भाई निशांत नगर के साथ की थी। जितेंद्र द्वारा शादी में अपनी समर्थ से अधिक दान दहेज भी दिया गया था। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं थे। और शादी के बाद से ही अपने पिता के घर से और अधिक दहेज लाने के लिए दोनों लड़कियों को प्रताड़ित करते थे। जितेंद्र के मुताबिक उनकी गर्भवती बेटी लिंशिका के साथ ससुरालियों ने मारपीट की जिससे वह अधमरी हो गई। उसको गंभीर हालत में कोस्वर्ण नगरी स्थित कृष्णा अस्पताल में 16 अप्रैल 2024 को भर्ती कराया गया। जहां किसी तरह डॉक्टर ने लिंशिका की जान तो बचा ली लेकिन डॉक्टर उसके बच्चे को नहीं बचा पाए। दहेज को लेकर प्रतिदिन शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटियां पिता के घर आ गई और ससुराल जाने से मन कर दिया। जितेंद्र के मुताबिक शनिवार को उनके दोनों दामाद प्रशांत नगर व निशांत नगर नशे में धुत होकर अपने 15 से 20 साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर उनके घर पहुंचे। उक्त लोगों ने घर में घुसकर जितेंद्र की बेटी लिंशिका का व सिंशिका का अपहरण करने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की आरोप है कि इस दौरान उक्त लोगों ने जितेंद्र व उसके परिजनों पर जान से मारने की नीयत से गोली भी चलाई। जितेंद्र ने बताया की 112 पर तीन बार फोन करने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी आसपास के लोगों के आजाने के कारण भाग चुके थे। आरोपियों की बाइक, तमंचा व चप्पलें मौके पर ही पड़े हैं मौके पर पहुंचे पुलिस देर रात बगैर किसी कार्रवाई के वापस लौट गई। आरोपियों के तमंचा,बाइक व चप्पल घर में ही पड़ी हुई है। पुलिस उन्हें भी लेकर नहीं गई। थाना प्रभारी जारचा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जितेंद्र के मुताबिक पुलिस ने घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जबकि उनके घर में घुसकर हमला किया गया था अब उन्होंने उच्च अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाने का मन बना लिया है ।
पीड़ित के घर पर खड़ी आरोपियों की बाइकपीड़ितो के घर पर पड़ा आरोपियों का तमंचा