जन वाणी न्यूज़ Jan Vani news by Jan Vani पिलखुवा। राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद संस्था हापुड़ द्वारा आयोजित तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया l जिसमें श्रीमती नीता कौशिक जिला संगठन आयुक्त गाइड व प्रशांत कुमार ने स्काउट गाइड को स्काउट गाइड प्रार्थना झंडा गीत नियम प्रतिज्ञा आंदोलन की जानकारी दी l प्राथमिक चिकित्सा का ज्ञान खोज के चिन्ह कंपास की जानकारी तंबू निर्माण आपदा प्रबंधन आदि का प्रशिक्षण दिया गया l स्काउट गाइडों द्वार तंबू का निर्माण किया गया l जिसके द्वारा स्काउट गाइड ने विषम परिस्थितियों में अस्थाई आवास का निर्माण करना सीखा इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा की स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से बालक बालिकाओं में आत्मविश्वास सहयोग की भावना एवं परोपकार आदि का विकास होता है। तंबू निर्माण का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्काउट गाइड से तंबू निर्माण कैसे किया गया एवं प्राथमिक चिकित्सा आदि पर प्रश्न किया। जिस पर सभी प्रतिभागियों ने उचित उत्तर दिए उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी इस प्रशिक्षण शिविर में राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज पिलखुआ सर्वोदय इंटर कॉलेज,हिंदू कन्या इंटर कॉलेज, एलसीडी डीएवी, पब्लिक स्कूल पिलखुआ vibgyor इंटरनेशनल स्कूल पिलखुआ, राणा शिक्षा शिविर इंटर कॉलेज धौलाना आदि विद्यालयों के स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्काउट गाइड प्रभारी ओमवीर सिंह ,सुषमा जैन, अर्जुन सिंह, ललित भडाना राम बहादुर वर्मा आदि उपस्थित रहे। अनुभा रस्तोगी स्काउट गाइड का विशेष सहयोग रहा l