युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने व बाद में मुकर जाने से आहत युवती द्वारा आत्महत्या कर लेने का आरोपी गिरफ्तार

0
74

 

वरिष्ठ संवाददाता रविंद्र बंसल /जन वाणी न्यूज़ 

 

गाजियाबाद। युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने एवं बाद में मुकर जाने इससे आहत पीड़ित युवती द्वारा आत्महत्या कर लेने। ‌इस संबंध में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने पर मृतका के परिजनों द्वारा एक युवक के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मामले में फरार अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक कालोनी की रहने वाली 19 वर्षीय युवती से उसके घर के पास रहने वाला अनस पुत्र इरफान नामक युवक शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बन चुका था। युवती ने जब उसे पर शादी के लिए दबाव बनाया तो वह साफ मुकर गया। इससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या के इरादे से हाईवे पर आ रहे एक ट्रक के आगे कूद गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान युवती की अस्पताल में मौत हो गई। इस संबंध में मिर्च का की मां ने थाने में आरोपी युवक के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को आज मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार बाजार के पास खाली पड़े मैदान से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि मृतक लड़की ओर वह आमने-सामने किराए के मकान में रहते थे। इस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई आरोपी युवक ने दोस्ती में युवती को शादी करना का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे। मृतका आरोपी पर शादी करने का दबाव बना रही थी आरोपी ने शादी करने से मना किया जिससे वह पूरी तरह आहत हो गई और उसने हाईवे पर ट्रक के आगे कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here