जन वाणी न्यूज़ by Jan Vani news लखनऊ। प्रदेश में सीनियर अफसर के ट्रांसफर लगातार जारी है। सोमवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पांच सीनियर आईएएस अधिकारियों के विभागों में किया फिर बदल। रविंद्र कुमार को कृषि विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। मोनिका एस गर्ग को कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एम देवराज को तकनीकी शिक्षा एवं नियुक्ति विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। के रविंद्र नायक को दुग्ध विभाग का प्रमुख सचिव व सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी दी है। इससे पहले सीनियर आईएएस अफसर देवेश चतुर्वेदी के पास तीनों विभागों नियुक्ति, कृषि विभाग और कृषि उत्पादन की जिम्मेदारी थी। देवेश चतुर्वेदी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए हैं, मुख्यमंत्री योगी ने आज उन्हें कार्य मुक्त कर दिया है। लीना जोहरी को आयुष विभाग के प्रमुख सचिव के अलावा महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 1996 बैच के आईएएस अधिकारी एम देवराज उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ अधिकारी हैं। इससे पूर्व पूर्व एम देवराज ऊर्जा विभाग के अध्यक्ष थे। उसे समय भी विभाग के मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और उनके बीच नोक झोंक की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी रही थी। इसके उपरांत देवराज को तकनीकी शिक्षा का प्रमुख सचिव बनाया गया था। सूत्रों के मुताबिक उनके मंत्री आशीष पटेल से ताल-मेल नहीं बैठ रहा है। अभी वह तकनीकी शिक्षा विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।