जन वाणी न्यूज़ Jan Vani news by Jan Vani भरतपुर। नहाते समय नदी में रील बना रहे सात युवकों की डूबने से मौत। एक युवक ने किसी तरह पानी से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई। मृतकों में तीन चचेरे भाई शामिल हैं। उक्त घटना भरतपुर के बयान में श्रीनगर गांव के पास बाणगंगा नदी में दोपहर 2:00 बजे की है। जिला कलेक्टर अमित यादव ने बताया कि श्रीनगर गांव के रहने वाले गौरव जाटव (16) पुत्र प्रकाश, शांतनु जाटव (18) पुत्र खेमसिंह, लक्की जाटव (20) पुत्र प्रीतम सिंह व पवन सिंह जाटव(22) पुत्र सुगन सिंह, भूपेंद्र जाटव(18) पुत्र दशरथ, सौरभ जाटव(14) पुत्र तान सिंह व पवन जाटव पुत्र उदय सिंह की मौत हो गई। इनमें सौरभ, पवन और गौरव चचेरे भाई। जिला कलेक्टर ने बताया की नदी में नहाने के दौरान उक्त युवक रील बनाने लगे इसी दौरान यह डूब गए। एक युवक किसी तरह से बाहर निकल आया जिससे उसकी जान बच गई। विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि रविवार सुबह श्रीनगर गांव के 8 युवक बाणगंगा नदी में नहाने गए थे। सभी एक-एक कर नदी में नहाने के लिए उतर गए। उक्त युवक नहाते हुए रील बनाने लगे और नदी में डूब गए। अपनी जान बचाकर किसी तरह से बाहर निकले युवक ने गांव में पहुंचकर लोगों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तलाश कर सातों समन को बाहर निकल गया। सभी युवकों के सब एक ही स्थान पर मिले। पांच शवों झील का बड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखना गए हैं। पवन सिंह (20) व भूपेंद्र (17) के शवों को परिजन भरतपुर स्थित आईबीएम अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दोबारा से जांच की और दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिला कलेक्टर ने लोगों को पानी से दूर रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि लोग सावधान रहें। पोखर, नदी, रपट में ना उतरे । पांचना बांध से पानी आ रहा है।