जन वाणी न्यूज़/janwani news
दनकौर – मंझावली पुल जल्द चालू होने की उम्मीद
जिलाधिकारी ने जगनपुर व मंझावली के बीच प्रस्तावित लिंक रोड़ का दौरा किया
गौतमबुधनगर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं एडीएमएलए बच्चू सिंह ने पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ मंगलवार को जगनपुर व मंझावली के बीच बनने वाले लिंक रोड का दौरा कर निरीक्षण किया। इस पुल के चालू होने पर गौतमबुद्धनगर व हरियाणा के फरीदाबाद के बीच का रास्ता बेहद आसान हो जाएगा। दनकौर मंझावली के बीच यमुना नदी पर पुल बनकर तैयार हो गया है। यमुना पुल से लेकर जगनपुर और अट्टा गूजरान के बीच यमुना पुश्ता तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक लंबे एप्रोच रोड बनाने की कवायद अब शुरू कर दी गई है। यहां पर कुछ एरिया सिंचाई विभाग का तो कुछ यमुना विकास प्राधिकरण है तथा कुछ एरिया ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आता है। जिलाधिकारी ने दौरे दौरान किसानों से भी बात की और संबंधित मांगों पर भी विचार किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही किसानों और सभी अधिकारियों के साथ बैठकर किसानों के मुआवज़े का मुद्दा जल्द सुलझाया जाएगा ।
एडीएमएलए बच्चू सिंह ने बताया कि वह किसानों के साथ बैठक कर जल्द उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे। इस मौक़े पर फिरे, नागर, श्रीनिवास आर्य, ग़ज़ब सिंह प्रधान, यशराज शास्त्री, नरेंद्र भड़ाना, श्यौराज सिंह, लीला नागर, सतीश बीडीसी, राजू नागर, प्रताप चौधरी, योगेश नागर ,बीरन नागर, बलराज सिंह, अरविंद नागर, विजय पाल नागर, नरबीर नागर, नीरज भडाना , ऋषि नागर ,आदि लोग मौजूद रहें।