
गाजियाबाद। थाना वेव सिटी पर वादिया की तहरीर प्राप्त हुई कि अभियुक्त गौरव पुत्र चन्द्रपाल द्वारा वादिया का रास्ता रोककर पीछा करना, छेड़खानी करना व वादिया एवं वादिया के परिजनों को जान से मारने की धमकी देना । जिसके सम्बन्ध में तत्काल थाना वेव सिटी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर से पुलिस टीम गठित की गयी ।
सोमवार को ही थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा दौराने तलाश, लोकल इनपुट व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गौरव पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी दुर्गा ज्वैलर्स वाली गली शंकर विहार कॉलोनी लाल कुँआ थाना वेव सिटी जनपद गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष को हाईटेक चौराहा सारे होम्स लाल कुँआ से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त ने पूछताछ पर अपने बचाव में बताया कि मैं उक्त महिला का काफी दिन से पीछा कर रहा था तथा बात करना चाह रहा था । बाद में मुझे पता चला कि मेरे खिलाफ मुकदमा लिखा हो गया है । पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से मैं इधर-उधर रह रहा था।