जन वाणी न्यूज़ Jan Vani news गाजियाबाद। थाना लिंक रोड पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम आकाश पुत्र रतनपाल है। वह निवासी थाना प्रतापपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम गून मोहद्दीनपुर जिला मेरठ का निवासी है। उक्त अभियुक्त को टी पॉइंट महाराजपुर से गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसका दूसरा साथी अनिल पुत्र पप्पू निवासी उपरोक्त मौके से फरार हो गया। इसके कब्जे से पुलिस ने एक बीघा नंबर की मोटरसाइकिल बराबर की है। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूछताछ में अभियुक्त आकाश ने बताया कि उसने उक्त मोटरसाइकिल अपने साथी अनिल के साथ मिलकर काफी दिन पहले हरिद्वार से चोरी की थी। वह आज इस मोटरसाइकिल को दिल्ली में बेचने के लिए जा रहे थे।