गुर्जर समाज की बेटी को रूस की नंबर वन यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश की पेशकश

0
36
Oplus_0

 

20 जुलाई


Oplus_0 दो

वरिष्ठ संवाददाता रविंद्र बसल/जनवाणी न्यूज़

 

  • गुर्जर समाज की बेटी को रूस की नंबर वन यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश की पेशकश

मेरठ। एमआईईटी के एमटेक अंतिम वर्ष की छात्रा कपित अधाना ने अंतर्राष्ट्रीय रूसी ओलंपियाड 2024 में भाग लिया। जिसमें दुनिया भर से 300 छात्रों का चयन किया गया था। ओलंपियाड में चार राउंड के बाद फाइनल में 40 छात्र पहुंचे। जिसमें से कपित अधाना विश्व में दूसरे स्थान पर रही। कपित ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और भारत का नाम रोशन किया।
ओलंपियाड में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद छात्रा को रूस की नंबर वन यूनिवर्सिटी लोमोनोसोव मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश की पेशकश की गई है। छात्रा को साथ ही सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी रूस,आईटीएमओ यूनिवर्सिटी रूस,एचएसई यूनिवर्सिटी रूस में भी एडमिशन के लिए ऑफर है।
छात्रा ने जानी ब्लॉक के सतवाई गांव से रूस तक का सफर तय किया है। छात्रा ग्रामीण परिवेश में रहते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की है। दसवीं एवं 12वीं गांव के सरकारी स्कूल से उत्तीर्ण की। उसके बाद बीटेक और एमटेक एमआईईटी से उत्तीर्ण की। पिताजी से किसान है और माताजी ग्रहणी है।
छात्रा को विश्व में दूसरा स्थान आने पर गुर्जर समाज के गणमान्य लोगों ने बधाई दी है। लोगों का कहना है कि छात्र कपित अधाना ने क्षेत्र, समाज के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here