रविंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता /जन वाणी न्यूज़ लखनऊ। किसान कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चैयरमेन द्वारा गाजियाबाद जनपद के अंतर्गत आने वाले पावी गांव निवासी खलील नंबरदार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। किसान कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ अनिल चौधरी, ने बताया कि जनपद गाजियाबाद के पावी सादकपुर गांव निवासी खलील नंबरदार को किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला की सहमति से किसान कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें आशा है अनिल नंबरदार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, सोनिया गांधी व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विचारों पर कार्य कर। कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने की और अग्रसर रहेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए खाली नंबरदार ने पार्टी हाई कमान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। नंबरदार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस का उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर उनके समर्थकों ने खलील नंबरदार का जोरदार स्वागत करते हुए खुशी का इजहार किया।