कड़िया को गाड़ी की टक्कर लगने से आक्रोशित कावड़ियों ने की गाड़ी में तोड़फोड़

0
57
Oplus_0
रविंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। सोमवार सुबह को थाना मधुबन बापुधाम थाना क्षेत्र के दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास समय करीब 10.15 बजे एक गाडी द्वारा एक कावडिये को टक्कर मार दी। जिससे कांवड़िया आक्रोशित हो गए और गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की।लगने का प्रकरण संज्ञान में आया जिसमें आक्रोशित होकर कावडियों द्वारा गाडी में तोड-फोड कर दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह समझा बूझकर कावड़ियों को साथ किया। सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्त ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर वापस भेजा गया । जाँच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त गाडी को अवनीश त्यागी नामक चालक चला रहा था जिसके द्वारा कावडियों के लिए आरक्षित लेन में अनाधिकृत रुप से प्रवेश किया गया । चालक तथा गाडी दोनों को कब्जे में ले लिया गया है । चालक द्वारा यह गाडी हाइड्रिल विजिलेंस के लिए चलाई जाती है । पूछताछ एवं साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here