ऑटो चालकों से रंगदारी वसूल ने वाला गिरफ्तार

0
84

 

 

 

 

नरेंद्र बसल वरिष्ठ संवाददाता/जन वाणी न्यूज़ 

गाजियाबाद। सिहानी गेट पुलिस ने ऑटो चालकों से रंगदारी वसूलने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को सिहानी गेट थाना पुलिस टीम को सूचना मिली की एक व्यक्ति ऑटो चालकों से 300- 300 रुपए महीने दर रंगदारी जबरन वसूलता है। सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए, अभियुक्त राजीव शर्मा उर्फ राज शर्मा पुत्र रामपाल निवासी मकान नंबर 41 गली नंबर 2 दीनदयाल पुरी नंदग्राम गाजियाबाद को शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन टेंपो स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी राजीव शर्मा उर्फ राज शर्मा ने बताया कि वह बेरोजगार है। और अपनी आजीविका चलाने के लिए टेंपो चालकों को डरा धमकाकर टेंपो स्टैंड के नाम पर टेंपो चालकों से 300-300 रुपए महीने दर जबरदस्ती वसूल कर लेता है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here