
जन वाणी न्यूज़ dy Jan Vani news Seven PPS officers of Uttar Pradesh transferred
- लखनऊ। शनिवार रात को डीजीपी मुख्यालय ने सात पीपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। पीटीसी सीतापुर में तैनात अनिल कुमार वर्मा को रेलवे, मुरादाबाद भेजा गया है। गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार सिंह को गोरखपुर भेजा गया है। डीजीपी मुख्यालय चुनाव प्रकोष्ठ में तैनात अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद में तैनाती दी गई है। गोरखपुर में तैनात नितिन तनेजा को वाराणसी कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) के पद पर नियुक्त गया है। मुरादाबाद रेलवे में कार्यरत देवी दयाल को गोरखपुर में डिप्टी एसपी एलआईयू लगाया गया है। पीटीसी सीतापुर में कार्यरत अनिल कुमार वर्मा को रेलवे, मुरादाबाद मैं नई तैनाती दी गई है। पीएसी, गोरखपुर में कार्यरत संजय सिंह को बस्ती मैं तैनाती मिली है। दरवेश कुमार सिद्धार्थ नगर से गोरखपुर में तैनाती दी गई है।