रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ Jan Vani news by Jan Vani news लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिकारियों के ट्रांसफर लगातार जारी है। शनिवार को चार आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया। इससे पहले भी प्रदेश में कई आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा चुके हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात तो आईपीएस अधिकारियों को हटाकर उनके स्थान पर दो नए आईपीएस को तैनाती दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चार आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें से दो आईपीएस अधिकारियों का डीसीपी लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा एक आईपीएस अधिकारी को तकनीकी सेवाएं वह एक को एसपी क्राइम तैनात किया गया है। कमिश्नरेट लखनऊ में पुलिस उपयुक्त के पद पर तैनात रहे शिवाजी को पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा 2017 बैच के आईपीएस केशव कुमार का पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है। केशव कुमार काफी दिनों से प्रतिरक्षारत चल रहे थे। दूसरी और आईपीएस डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह का पुलिस अधीक्षक क्राइम मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है। वर्तमान में आईपीएस डॉक्टर महेंद्र पाल डीपी लखनऊ के पद पर कार्यरत थे।