जनवाणी न्यूज़ नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव ने आम बजट को लेकर कहा है कि बजट में कुछ खास नहीं है। आंकड़ों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जाती है, लेकिन जो परियोजनाएं चल रही है वह समय पर पूरी नहीं हुई है… सरकार बचाने है तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज या विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है।