
रेसलर विनेश फोगाट जैसे ही हरियाणा के विधानसभा के चुनावी दंगल में उतरीं तो जुलाना विधानसभा सीट रातोरात वीआईपी हो गई। इस सीट से विनेश जीत गईं और पहली बार विधायक बनकर अब विधानसभा पहुंचेंगी। इसी सीट पर डब्ल्यू डब्ल्यू ई की रेसलर कविता रानी (कविता दलाल) भी आम आदमी के टिकट पर उतरी थीं। जिनकी जमानत तक जब्त हो गई।
हरियाणा विधानसभा की जुलाना सीट के नतीजे आ चुके हैं। इस सीट से पूर्व रेसलर और कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरीं विनेश फोगाट जीत दर्ज की है। विनेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के योगेश कुमार को 6000 से ज्यादा वोटों से शिक्शत दी है। इस सीट पर विनेश फोगाट के सामने सामने एक और रेसलर आम आदमी के टिकट पर मैदान में थी। लेकिन उनको मात्र 1200 से ही वोट मिले। आम आदमी पार्टी द्वारा विनेश के विरुद्ध डब्ल्यू डब्ल्यू ई की रेसलर कविता रानी (कविता दलाल) को मैदान में उतारा था। परंतु चुनाव मैदान में विनेश ने उनको चारों खाने चित करते हुए उनकी जमानत तक जप्त कर दी।