पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, पति की गला दबाकर हत्या, शव को बाइक पर घसीटकर 25 किमी दूर फेंका

0
58

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, पति की गला दबाकर हत्या, शव को बाइक पर घसीटकर 25 किमी दूर फेंका

महराजगंज में सनसनीखेज वारदात, 24 घंटे में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार

महराजगंज (ठूठीबारी)। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। राजाबारी गांव निवासी नागेश्वर रौनियार (26) की उसकी पत्नी नेहा और उसके प्रेमी जितेंद्र ने मिलकर हत्या कर दी। पहले शराब पिलाकर बेहोश किया, फिर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद वारदात को हादसा दिखाने के लिए शव को मोटरसाइकिल पर बिठाकर 25 किलोमीटर दूर सड़क किनारे फेंक दिया गया। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

लव मैरिज के बाद बढ़ा विवाद

पुलिस के मुताबिक नागेश्वर और नेहा की छह साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। दोनों का एक बेटा आदविक भी है। लेकिन नेहा का पिछले एक साल से गांव के ही जितेंद्र से प्रेम संबंध था। नागेश्वर इसके खिलाफ था और लगातार विवाद होता रहता था। पारिवारिक तनाव बढ़ने पर नेहा ने प्रेमी के साथ मिलकर नागेश्वर को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।

हत्या की रात का घटनाक्रम

12 सितंबर की रात नेहा ने नागेश्वर को महराजगंज शहर स्थित अपने किराए के कमरे पर बुलाया। वहां पहले उसे शराब पिलाई गई। जब नागेश्वर नशे में हो गया तो नेहा ने उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद नेहा ने उसके सीने पर बैठकर गला दबाया और जितेंद्र ने दबाव बनाते हुए वार किया, जिससे नागेश्वर की मौके पर मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को नहलाया, साफ कपड़े पहनाए और बाइक पर बैठाकर 25 किलोमीटर दूर दमकी गांव के पास सड़क किनारे फेंक दिया। पास में बाइक भी गिरा दी ताकि मामला सड़क हादसा लगे।

पिता की तहरीर पर खुला राज

अगली सुबह शव मिलने पर हड़कंप मच गया। मृतक के पिता केशव राज रौनियार ने ठूठीबारी थाने में तहरीर देकर बेटे की हत्या का आरोप नेहा और जितेंद्र पर लगाया। पुलिस ने “विशेष अभियान वज्र” के तहत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों को पकड़ लिया।

पुलिस का बयान

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में हत्या की साजिश और पूरी वारदात का खुलासा हुआ है। मोबाइल लोकेशन, गवाहों के बयान और घटनास्थल के सबूत जुटाकर केस पुख्ता किया गया। दोनों पर हत्या की धारा 302 व साजिश की धारा 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

परिवार में मातम, गांव में दहशत

घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। मृतक के परिजन नेहा को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। गांव में बड़ी संख्या में लोग उमड़ आए और पुलिस सुरक्षा में शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here