रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। गुरूवार को भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में ग्राम इकला में वेव सिटी बिल्डर से प्रभावित गांवों के किसानो की बैठक हुई। जिसमें आगामी रणनीति पर विचार किया गया। बैठक में जिला प्रशासन पर वादाखिलाफ़ी का आरोप लगाते हुए आर पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है। किसानों के प्रतिनिधियों का कहना था कि गत 21 अगस्त को भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व मे किसानो ने वेव सिटी बिल्डर के मुख्य द्वार को बन्द किया था, उसके उपरान्त जिला प्रशासन व गाजियाबाद प्राधिकरण द्वारा किसानो को 12 सितंबर को बिल्डर के साथ मीटिंग कर पूर्व में हुए किसानो एवं बिल्डर के बीच समझौते को लागू कराने का आश्वासन दिया था। जिसके उपरान्त किसानो ने वेव सिटी के मुख्य द्वार को आमजन के लिए खोल दिया। लेकिन किसानो के साथ एक बार फिर जिला प्रशासन ने वादाखिलाफ़ी की है। बैठक के दौरान भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कहा कि किसान इस बार आर पार की लड़ाई के मूड में हैं। आगामी 18 सितंबर को पुनः किसान वेव सिटी के घेराव करेंगे ओर जब तक समझोता लागू नहीं होता वही पर किसान धरनारत रहेगें। किसानो के साथ बार बार हो रहे छल से बैठक में उपस्थित सभी किसानों में रोष था, सभी ने एक मत होकर आगामी तिथि को वेव सिटी के मुख्य द्वार व कार्यलय को बन्द करने की बात कही। तथा प्रण लिया की गांव गांव जाकर जन जागरण चलाएंगे।18 सितम्बर को भारी संख्या में किसान ट्रेक्टरो द्वारा वेव सिटी बिल्डर के मुख्य द्वार पर पहुंचेंगे। इस मौके पर आनन्द नागर, विजय मुखिया, धर्मे प्रधान दुरई, भोजी प्रधान इनायातपुर, मोहित, महेंद्र प्रधान इकला, सतीश त्यागी बयाना,लोकेश नागर जिला अध्यक्ष गाजियाबाद, राजेश यादव, कृष्णपाल,अनुज चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे।