दुकानदार द्वारा सिगरेट के पैसे मांगने पर दबंग ने दुकानदार पर चलाई गोली

0
26
जन वाणी न्यूज़                                                                                   वाराणसी। रोहनियां थाना क्षेत्र की अखरी चौकी के अमरा खैरा तिराहे के निकट बीयर की दुकान के पास चाय की दुकान पर सिगरेट के पैसे मांगने पर बदमाश ने दुकानदार पर गोली चला दी। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद चितईपुर की ओर भाग निकला।
अमरा खैरा तिराहे के समीप बीयर की दुकान के पास अमन व प्रदीप राजभर की चाय व पान की दुकान है। आरोप है कि संदीप उर्फ गोलू यादव दुकान पर पहुंचा। उसने सिगरेट ली और बगैर पैसे दिए ही जाने लगा। जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो इसको लेकर दुकानदारों व संदीप के बीच कहासुनी और मारपीट हो गई। शोर-शराबा सुनकर गांव वाले वहां पहुंच गए और संदीप की पिटाई कर दी। इससे गुस्साए संदीप यादव ने आधे घंटे बाद फिर से वहां पहुंचकर तमंचे से दुकानदार पर फायर कर दिया। लेकिन गोली मिस हो गई। उसने फिर दोबारा फायर किया इसके बाद वह फायरिंग करते हुए चितईपुर की ओर भाग निकला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here