जन वाणी न्यूज़
- बन गया दरोगा तो प्रेमिका से ना
- ता तोड़ लिया प्रेमिका ने दर्ज कराई रिपोर्ट शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप
- कानपुर में पनकी थाने में तैनात प्रशिक्षु दरोगा अनुज तिवारी पर साथ में कोचिंग करने वाली युवती द्वारा शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया गया है। उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद इस संबंध में युवती की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दरोगा पर युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़ित लड़की ने बताया दोनों कोचिंग सेंटर में साथ पढ़ते थे। अनुज की अब नौकरी लग गई तो उसने नाता तोड़ लिया है। युवती का आरोप है कि शादी का दबाव बनाने पर दरोगा अनुज ने अपने भाई अनूप और भाभी वर्षा के साथ मिलकर मारपीट की। पीड़ित युवती द्वारा इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से करते हुए न्याय की गुहार लगाई लगाई गई पुलिस। कमिश्नर के आदेश पर पुलिस ने दरोगा व उसके भाई व भाभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से दरोगा थाने से गैर हाजिर चल रहा है। उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की तैयारी की जा रही
है।