रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ देश जिसका इंतजार कर रहा था वही हुआ सेना और सरकार दोनों ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके देश के भरोसे को टूटने नहीं दिया बीते दिनों पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों द्वारा पहलगांव में सैलानियों पर किये गये कायरता पूर्ण हमले सारे देश को झकझोर दिया। देश का प्रत्येक व्यक्ति इस हमले का बदला लेने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और टक – टकी लगाए देख रहा था ? क्योंकि प्रधानमंत्री ने आतंकवादियों द्वारा पहलगांव में की गई कायरता पूर्ण करवाई के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि इसका बदला ऐसा लिया जाएगा जिसकी इस घटना को अंजाम देने वाले कल्पना भी नहीं कर पाएंगे। देशवासियों ने धैर्य से कम लिया और प्रधानमंत्री की बात पर विश्वास करते हुए समस्त देशवासियों ने प्रधानमंत्री जी को आस्वस्त किया की संकट इस घड़ी में पूरा देश, पक्ष, विपक्ष सभी पार्टियां भारत सरकार व प्रधानमंत्री जी के साथ हैं। प्रधानमंत्री जी भी निर्णय लेंगे वह देश के प्रत्येक व्यक्ति नेता अभिनेता सबको मान्य होगा। अपने वायदे के मुताबिक प्रधानमंत्री जी ने घटना के 14 दिन बाद भारतीय सेना को फ्री हैंड देते हुए पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करा दी। जिसमें आतंकवादियों के नौ ठिकानों को लक्ष्य बनाया गया और उन्हें पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया गया। हमारे बहादुर जवानों ने इन ठिकानों में छुप कर बैठे 100 से अधिक आतंकियों को इनके आतंकी अड्डों मैं ही दफन कर दिया देश को जो भरोसा अपनी सरकार व सेना पर था उसे पर दोनों ही खरे उतरे। 🇳🇪 जय हिंद, जय भारत, वंदे मातरम,🙏🙏 भारतीय सेना के वीर जवानों के पराक्रम को सलूट।