थाना वेव सिटी पुलिस टीम द्वारा विशेष समुदाय के व्यक्तियों द्वारा नारेबाजी कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले वांछित 4 अभियुक्त गिरफ्तार

0
48
            नरेंद्र बसल एनसीआर प्रभारी  /जन वाणी न्यूज़                              थाना वेव सिटी पुलिस टीम द्वारा विशेष समुदाय के व्यक्तियों द्वारा नारेबाजी कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले वांछित 4 अभियुक्त गिरफ्तार ।
गाजियाबाद। शनिवार को थाना वेव सिटी पुलिस टीम द्वारा सैंकडों अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जमा होकर डासना देवी मन्दिर के सामने विशेष समुदाय के ईष्ट पर टिप्पणी के विरोध स्वरूप को लेकर नारेबाजी व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के सम्बन्ध में थाना वेव सिटी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई ।
तत्पश्चात थाना वेव सिटी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इनपुट व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 6 अभियुक्तों 1. समीर पुत्र नूर मोहम्मद नि0 वार्ड नं0 15, मोहल्ला जलाल खानी कस्बा डासना थाना वेव सिटी गाजियाबाद 2. साजिद पुत्र अब्दुल रशीद नि0 वार्ड नं0 13, मिर्दो वाला मोहल्ला थाना वेव सिटी गाजियाबाद 3. आमिर पुत्र इस्लामुद्दीन नि0 वार्ड नं0 4, जामा मस्जिद कस्बा डासना थाना वेव सिटी गाजियाबाद 4. शुऐब पुत्र साबुद्दीन नि0 वार्ड नं0 3, पुरानी पैठ कस्बा डासना थाना वेव सिटी गाजियाबाद 5. फरमान उर्फ फर्रू पुत्र इलियास नि0 पुरानी पैठ कस्बा डासना थाना वेव सिटी गाजियाबाद 6. शहजाद सैय्यद पुत्र अमरूद्दीन नि0 वार्ड नं0 13, देवी मंदिर रोड, बाबू कालोनी, कस्बा डासना थाना वेव सिटी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई ।
सोमवार को थाना वेव सिटी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इनपुट व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 04 अभियुक्तों 1. महबूब पुत्र रहमत ईलाही 2. जीसान पुत्र असलम निवासीगण पुरानी पैठ, डासना थाना वेव सिटी गाजियाबाद 3. माजिद पुत्र नन्हे खॉ 4. शुऐब पुत्र शकील निवासीगण मदीना मस्जिद के पास, उस्मान कॉलोनी, कस्बा डासना थाना वेव सिटी गाजियाबाद को हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि
अभियुक्तों 1. महबूब पुत्र रहमत ईलाही 2. जीसान पुत्र असलम निवासी गण रहमान मस्जिद के पास, रामा कॉलोनी, पुरानी पैठ, डासना थाना वेव सिटी गाजियाबाद 3. माजिद पुत्र नन्हे खॉ 4. शुऐब पुत्र शकील निवासीगण मदीना मस्जिद के पास, उस्मान कॉलोनी, डासना थाना वेव सिटी गाजियाबाद उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि हमारे ईष्ट पर दूसरे समुदाय के व्यक्तियों द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी जिससे हमारी धार्मिक भावना को ठेस पहुँची थी। जिसके कारण हम लोगों ने गुस्सा होकर इक्ट्ठा होकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया था। हम लोगों में उस दिन भबबहुत गुस्सा था तथा पुलिस अद्वारा हमें समझाया व रोका गया परन्तु हम नहीं माने और फिर हम लोग वहाँ से भाग गये थे । बाद में हमे पता चला था कि हमारे खिलाफ मुकदमा लिख गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपना नाम -पता इस प्रकार बताया गया
महबूब पुत्र रहमत ईलाही निवासी रहमान मस्जिद के पास रामा कॉलोनी पुरानी पैंठ डासना थाना वेव सिटी गाजियाबाद, उम्र 25 वर्ष
जीसान पुत्र असलम निवासी रहमान मस्जिद के पास रामा कॉलोनी पुरानी पैंठ डासना थाना वेव सिटी गाजियाबाद, उम्र 20 वर्ष
माजिद पुत्र नन्हें खॉ निवासी मदीना मस्जिद के पास उस्मान कॉलोनी डासना थाना वेव सिटी गाजियाबाद, उम्र 19 वर्ष
शुऐब पुत्र शकील निवासी मदीना मस्जिद के पास उस्मान कॉलोनी डासना थाना वेव सिटी गाजियाबाद, उम्र 19 वर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here