
मंगलवार शाम को ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास के मंडोला विहार में बड़ी संख्या में गौवंश के अवशेष मिलने से आसपास के गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। गोकशी की घटना आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश क्षेत्रीय विधायक ने कहा की जनपद व क्षेत्र में हो चुकी है। पुलिस पैसे लेकर गोकशी कर रही है। अधिकारियों को मालूम है कि कौन-कौन गोकशी के पैसे ले रहे हैं। इसके बावजूद भी सब अधिकारी मौन है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में चोरी, डकैती, लूट, हत्या, बलात्कार आदि की घटनाओं को हम बर्दाश्त कर रहे थे। लेकिन आए दिन गौकशी की घटनाएं भी पुलिस द्वारा पैसे लेकर कराई जा रही है जिसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संत होने के नाते लोग देवता मानते हैं। लेकिन लोगों का धैर्य अब जवाब दे चुका है वह कब तक उन्हें देवता मानते रहेंगे। क्षेत्र की जनता को मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चाहे मुझे राजनीति छोड़ने पड़े लेकिन मैं इस क्षेत्र में गोकशी नहीं होने दूंगा इसके लिए चाहे हमें जो कुछ करना पड़े वह करेंगे। गाजियाबाद जनपद में एकदम जंगल राज कायम है। लेकिन अधिकारियों को इसकी कोई परवाह नहीं है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस एवं डीसीपी ग्रामीण एवं एसीपी लोनी मौके पर पहुंचे। जिन्हें ग्रामीणों का भारी आक्रोश झेलना पड़ा। बता दें कि आवास-विकास के मंडोला विहार के लिए खाली पड़ी आरक्षित भूमि के जंगल में आए दिन गोकशी की घटनाएं होती रहती है। लोग इन घटनाओं को लेकर अनेकों बार एसीपी लोनी सूर्य बली मौर्य से शिकायत कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना था की अनेकों बार शिकायत करने के बावजूद भी एसीपी लोनी द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया। एसीपी की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों मैं भारी रोष दिखाई दया ।