मंडोला गांव में दुष्कर्म के बाद हुई महिला की हत्या के मामले में दो दिन बाद भी खुलासा न होने पर ग्रामीणों का आक्रोश भड़का हाईवे जामकर पुलिस के खिलाफ किया जबरदस्त प्रदर्शन
रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ लोनी। थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडोला गांव में दुष्कर्म के बाद हुई महिला की हत्या के मामले में 2 दिन का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। रविवार शाम पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करने के लिए मांगा गया 2 दिन का समय जैसे ही पूरा हुआ। ग्रामीणों में आक्रोश भड़क उठा। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे 709बी पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध जमकर नारे बाजी भी की। घंटों यातायात जाम रहने के बाद ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी के अथक प्रयास व लोगों को समझाने बुझाने के बावजूद एवं चार दिन में अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन देने के बाद तब जाकर गुस्साए लोगों ने जाम खोला। बता दें कि मंडोला गांव निवासी मृतक संगीता पत्नी सुनील कुमार त्यागी ट्रॉनिका सिटी की सहारा कंपनी में काम करती थी। वह बृहस्पतिवार को अपने घर से फैक्ट्री में काम करने के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जिस पर मृतका संगीता का शव गांव के बाहर गैस एजेंसी के पीछे पड़ा मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतका के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले। और उसके गुप्तांगों से खून बह रहा था जिससे दुष्कर्म की संभावना भी ग्रामीणों ने जताई थी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों का भारी आक्रोश झेलना पड़ा था। मौके पर पहुंचे डीसीपी देहात ने 24 घंटे में घटना का खुलासा करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत कराया था। तब जाकर ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया था। रविवार सुबह को 24 घंटे का समय पूरा होने के बाद भी पुलिस किसी अपराधी को ना तो पकड़ सकी ना ही अपराधियों का सुराग लगा सकी। जिससे एक बार फिर ग्रामीणों का गुस्सा फूट उठा तथा उत्तेजित ग्रामीणों ने मंडोला गांव के सामने हाईवे नंबर 709 बी पर यातायात जाम कर दिया। कई घंटों यातायात जाम रहने के बावजूद पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी ने काफी सूझ -बूझ दिखाई और लोगों को समझाकर शांत कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान एसीपी लोनी सूर्य बली मौर्य के द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिससे ग्रामीण भड़क उठे। और एक बार को स्थिति बेकाबू हो गई। लेकिन थाना प्रभारी ट्रॉनिका सिटी द्वारा धैर्य का परिचय देते हुए लोगों को समझा- बूझकर एवं चार दिन में घटना का खुलासा करने का आश्वासन देकर शांत किया तब जाकर ग्रामीणों ने जाम खोला। एसीपी लोनी सूर्य बली मौर्य के व्यवहार को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखाई दिया। इस घटना को लेकर एवं एसीपी के व्यवहार से खिन्न ग्रामीणों ने आगामी 10 अक्टूबर को मंडोला गांव में महापंचायत बुलाई है। जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी। ग्रामीणों के मुताबिक अगर खुलासा नहीं हुआ तो व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा। गुस्साए ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन महिलाओं के साथ क्षेत्र में घटनाएं घटित हो रही हैं। लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य अपराधियों को पड़कर घटना का खुलासा करने की बजाय उल्टा पीड़ित लोगों को एवं ग्रामीणों को धमका रहे हैं। प्रदर्शनकरियों में मुख्य रूप से विनीत त्यागी, अरुण त्यागी मुखिया, संतोष मुखियन, किसान नेता नीरज त्यागी, नवनीत त्यागी, ऋषि देव उर्फ बॉबी, अमित त्यागी, मोनू त्यागी ,नवीन व दीपक आदि सहित सैकड़ो लोग शामिल थे। एसीपी सूर्य बली मौर्य कि गलत बयानी पर भड़के प्रदर्शनकारी