सोशल मीडिया पर लड़ाई झगड़े का वीडियो वायरल पुलिस ने लिया संज्ञान एक व्यक्ति हिरासत में

0
22

वीडियो बाइट-  सलोनी अग्रवाल, सहायक पुलिस  आयुक्त शालीमार गार्डन 

रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़        गाजियाबाद। बृहस्पतिवार को थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र अंतर्गत झगडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था । उक्त प्रकरण की जांच की गई तो इसमें महबूब मलिक जिनकी अमन ट्रेडिंग के नाम से सीमेंट, सरिये की दुकान है। इन्होने जमील उर्फ जमीरु जो कम्पयूटर स्क्रेप का कार्य करता है से कॉपर लिया था । जिसमे 39000 रुपये को लेकर दोनो पक्षो के मध्य विवाद है । दोनो पक्षो मे रुपये के लेन देन को लेकर कहासुनी व मारपीट की घटना हुई है । जमील उर्फ जमीरु को पुलिस हिरासत मे लिया गया है । वादी से तहरीर प्राप्त की जा रही है । अन्य व्यक्तियो की गिरफ्तारी हेतु टीमो का गठन किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here