
जिसका उद्घाटन अवनीश कुमार अवस्थी, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन ने तीर चलाकर किया।
गाजियाबाद। इस प्रतियोगिता में कुल 447 खिलाड़ियों भाग लिया जिसमें 50 विभिन्न जिलों से टीमें आई।
पहली बार किसी भी प्रतियोगिता में एक साथ 65 टारगेट देखने को मिला। इस आयोजन की तुलना यदि राष्ट्रीय स्तर से किया जाए तो कम नहीं ऐसा ओलंपियन सत्यदेव प्रसाद ने कहा।
इस् कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आर्चरी के महासचिव अजय गुप्ता, डीएम गाज़ियाबाद, क्षेत्रीय निदेशक सोनीपत डा शिवम शर्मा, सीडीओ अभिनव गोपाल ,रमेश आनंद गिरि दूधेश्वर मंदिर , ललित जायसवाल के वार्डन गाजियाबाद विशिष्ट अतिथि के रूप में थे। प्रभारी खेल अधिकारी गाजियाबाद कुमारी पूनम बिश्नोई द्वारा मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ को पुष्प कुछ देखकर स्वागत किया गया। सभी विशिष्ट अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अनिल एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ओलंपियन सत्यदेव प्रसाद व प्रभारी खेल अधिकारी कुमारी पूनम बिश्नोई के द्वारा किया गया।
अवनीश ने खिलाडियों के साथ भोजन किया एवम उनसे सीधे तौर पर रुबरु हुए।
अवस्थी ने सभी जिला संघों के पदाधिकारियों से मीटिंग में उन्होंने कहा की बहुत जल्द उत्तर प्रदेश एशोशियेसन की तीरंदाज़ी एकेडमी उत्तर प्रदेश में खुलेगी।
इस्पॉन्सरशिप के लिए उन्होंने कहा की जूनियर सब जूनियर खिलाड़ियों को उपकरण संबंधी सहायता 50 प्रतिशत के डिस्काउंट पर प्रदान की जाएंगी। जिसके लिए बहुत शीघ्र लगभग 80 लाख रुपए की व्यवस्था वे स्वयं कराएंगे।
यह प्रतोगोगिता का आयोजन 15 तक किया जायेगा।
गाज़ियाबाद के विभिन्न खेलों वरिष्ठ खिलाड़ियों को जिसमें 1964 में ओलंपिक खेल हरिवंश एवं एशियाई में पदक प्राप्त करने वाले प्रदीप अंतरराष्ट्रीय शूटर अंजलि पूर्वा एवं कोच देवेंद्र को अवस्थी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अनेकों विद्यालयों एवम महाविद्यलयों के प्रबंधक एवम प्रधानाचार्या उपस्थित थे जिनको अवस्थी ने सम्मनित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भवानी ग्रुप द्वारा जिसमें रेयांश एवं हिमानी आरती व शिवाजी ग्रुप को अवस्थी ने मोमेंटो भेटकर सम्मानित किया।
जिला प्रशासन गाजियाबाद व
खेल विभाग गाजियाबाद के प्रमुख प्रभारी खेल अधिकारी पूनम विश्नोई एवं समस्त संघ का मुख्य अतिथि द्वारा सहयोग हेतु धन्यवाद किया गया।
पहली बार तीरंदाजी की शुरुआत इस प्रतोयोगिता से किया गया। जिसका आए हुए सभी अतिथियों आगंतुकों ने भरपूर आनंद लिया।
इस कार्यक्रम में क्रिडाधिकारी पूनम बिश्नोई, योगेंद्र राना संयुक्त सचिव, वेदकुमार, अनिल शर्मा, राहुल दीक्षित, राजीव इत्यादि उपस्थित रहे।