भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में ग्राम काजीपुरा, नायफल व इनायतपुर में वेव सिटी बिल्डर से प्रभावित गांवों के किसानो की मीटिंग हुई, जिसमे जिला प्रशासन व गाजियाबाद प्राधिकरण द्वारा बार – बार किसानों के साथ किए जा रहे छल व दोहरे व्यवहार पर चर्चा हुई

0
8
             नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                                    गाजियाबाद। भारतीय किसान संगठन के नेतृत्व में ग्राम काजीपुरा, नायफल व इनायतपुर में वेव सिटी बिल्डर से प्रभावित गांवों के किसानो की मीटिंग हुई। जिसमे जिला प्रशासन व गाजियाबाद प्राधिकरण द्वारा बार बार किसानों के साथ किए जा रहे छल व दोहरे व्यवहार पर चर्चा हुई। जिला प्रशासन व प्राधिकरण बिल्डरों के लिया सदैव तत्पर रहते हैं ओर किसानों के प्रति सौतेला व्यवहार करते हैं। जो किसान पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं आज उनकी जमीन छीन ली अब अपने अधिकार के लिए दर दर भटक रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान भारतीय किसान संगठन के लोकेश नागर जिला अध्यक्ष गाजियाबाद ने कहा कि अब समय आ गया है। अपने अधिकार लेने का किसान सालो से दर दर भटक रहा है, किसी को किसानों का दर्द दिख नही रहा है। सभा के माध्यम से अपील करता हूं कि अपने अधिकार के लिए आगमी 18 सितम्बर को वेव सिटी बिल्डर का मुख्य द्वार बन्द कर अपने अधिकार मिलने तक वही डेरा डाले। वेव सिटी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाती है कि हम असली किसान नही है। इसका फैसला भी क्षेत्र की जनता भारी संख्या में पहुंच कर वही देगी। हम लोग चाहते हैं कि वेव सिटी असली किसानों की लिस्ट जारी करे ताकि ये तो पता चल सके वेव सिटी की नजर में असली किसान कोन है। मुद्दों से भटकाना नहीं है। सभा में सभी ने एक मत होकर 18 सितंबर को भारी संख्या में किसान वेव सिटी के घेराव करने की बात कही। सम्मानित लोगो ने अपने अपने गांव की ज़िम्मेदारी ली तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रैक्टरों द्वारा वेव सिटी बिल्डर के मुख्य द्वार पर पहुंचने को कहा, ओर जब तक समझोता लागू नहीं होता वही पर किसान धरनारत रहेगें। किसानो के साथ बार बार हो रहे छल से मीटिंग में सभी लोगो मे रोष था, सभी ने एक मत होकर आगामी तिथि को वेव सिटी के मुख्य द्वार व कार्यलय को बन्द करने की बात कही तथा प्रण लिया जब तक समझोता लागू नहीं होगा वही पर धरनारत रहेगें। इस मौके पर मौके अनुज चौधरी, सतीश त्यागी, अंकित त्यागी, पंडित जी बनारसी दास महाराज सिंह ,महेंद्र प्रधान, वीरेंद्र भाटी, तेजपाल नागर, बालेश्वर प्रधान,भौजी प्रधान, मोहित नागर, गजराज
आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here