मिशन शक्ति 5.0 के तहत गाजियाबाद ग्रामीण में छात्राओं को मिला आत्मरक्षा का पाठ, साइबर अपराध व महिला सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम

0
5

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ 

मिशन शक्ति 5.0 के तहत गाजियाबाद ग्रामीण में छात्राओं को मिला आत्मरक्षा का पाठ, साइबर अपराध व महिला सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम

गाजियाबाद। महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को धरातल पर उतारते हुए मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत शनिवार, 29 को ग्रामीण जोन कमिश्नरेट गाजियाबाद में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन मिशन शक्ति केंद्र एवं एंटी रोमियो स्क्वाड थाना मसूरी द्वारा ग्राम मसूरी स्थित प्राइमरी स्कूल में किया गया।

इस अवसर पर मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े अहम हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, जिनमें

आपातकालीन पुलिस हेल्पलाइन 112,

महिला हेल्पलाइन 1090,

महिला आयोग हेल्पलाइन 1076
शामिल रहे।

साथ ही, तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों के प्रति छात्राओं को सतर्क रहने की सलाह दी गई और साइबर धोखाधड़ी से बचाव हेतु राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के उपयोग के बारे में बताया गया।

टीम ने बालिकाओं को बचपन से ही सुरक्षा और जागरूकता के लिए गुड टच और बैड टच की पहचान करने के तरीके समझाए, ताकि वे किसी भी प्रकार की अनुचित हरकत को समय रहते पहचान सकें और शिकायत कर सकें।

इसके अलावा, छात्राओं को पंपलेट वितरित कर महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा के उपायों, तथा सरकार की विभिन्न महिला कल्याण योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

एंटी रोमियो स्क्वाड के अधिकारियों ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं व छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें निर्भीक होकर अपनी शिक्षा व जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है।

ग्राम मसूरी के प्राइमरी स्कूल की छात्राओं ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और हेल्पलाइन नंबरों व आत्मरक्षा के गुर सीखने के लिए मिशन शक्ति टीम का आभार जताया।

इस मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और विद्यालय के शिक्षकगणों ने भी इस पहल की सराहना की। उनका कहना था कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से समाज में महिला सुरक्षा की संस्कृति को मजबूत करने और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।

> मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत गाजियाबाद ग्रामीण में इस प्रकार के जनजागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि हर बेटी सुरक्षित, आत्मविश्वासी और शिक्षित होकर समाज के विकास में अपनी भूमिका निभा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here