जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। मंगलवार को सोशल मीडिया पर जारी हुए एक वीडियो का थाना विजयनगर पुलिस ने संज्ञान लिया है। थाना विजय नगर क्षेत्रान्तगर्त एक वीडियो में दिखाया गया बोलेरो गाड़ी से एक लड़का बाहर लटककर स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। पुलिस द्वारा जब इस गाड़ी की छानबीन की गई तो पता चला कि यह गाड़ी गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय के नाम पर है। और वर्तमान में यह गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से सम्बद्ध चल रही है। इस गाड़ी का प्रयोग गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के नायब तहसीलदार द्वारा किया जाता है। उक्त गाड़ी का तत्काल ही गाजियाबाद पुलिस द्वारा 25000 रूपये का चालान किया गया। साथ ही स्टंट करने वाले दो अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।