रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ बाढ़ के कारण सड़क किनारे अस्थाई झोपड़ी में रह रही 12 वर्षीय बच्ची का दो युवकों ने अपहरण कर किया बलात्कार भरतपुर। यह सोचा भी नहीं था कि देश में नैतिक मूल्यों का इतना पतन होगा। भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र में कुदरत की मार झेल रहे एक गरीब परिवार की 12 वर्षीय बच्ची का दो युवकों ने अपराह्न कर लिया। फिर एक युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। दूसरा इस दौरान रखवाली करता रहा। मां बेटी को ढूंढने निकली तो वह सड़क किनारे लाहुल – लूहान अवस्था में पड़ी मिली। बता दें कि बता दें कि भरतपुर में बाढ़ की मार झेल रहा परिवार सड़क किनारे अस्थायी झोपड़ी में रह रहा था। झोपड़ी से 12 वर्षीय एक नाबालिग बच्ची को दो युवकों द्वारा घसीट कर अगवा किया गया। फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। एक युवक ने बलात्कार किया तो दूसरा युवक घटना के दौरान रखवाली करता रहा। मां बच्ची को खोजने को निकली तो पीड़ित बच्ची सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ी हई मिली। घटना का खुलासा हुआ जब पीड़िता की मां ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस आरोपीयों को तलाश कर रही है।सड़क किनारे बनी अस्थाई झोपड़ी जहां से खींच कर बच्ची को अगवा किया गया