मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार दोनों के पैर में लगी पुलिस की गोली

0
43

        रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                मुठभेड़ के बाद दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार दोनों के पैर में लगी पुलिस की गोली
गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा लूट/स्नैचिंग व चोरी की घटना कारित करने वाले 2 शातिर लुटेरे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 1 मोटर साइकिल, 2 तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस तथा स्नैचिंग किए हुए मोबाइल फोन बेचकर प्राप्त 10 हजार रुपए बरामद।
मंगलवार को थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत साहिबाबाद रेलवे स्टेशन फुट ओवर ब्रिज के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति रेलवे स्टेशन की तरफ से आते दिखाई दिए । जिन्हें रुकने का इशारा किया गया। जिस पर उक्त मोटरसाइकिल सवार नही रुके और मोटर साइकिल मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर दोनों अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी । और भागने लगे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की गई । जिसमें दोनों बदमाशों के बाए पैर में गोली लगी । जिन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण
थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम आकाश पुत्र अशोक कुमार निवासी बुगाड़ा कलां थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर व अनीत पुत्र धर्मपाल निवासी हसनपुर रजापुर थाना रोहटा जिला मेरठ बताया‌। जिनके विरुद्ध एनसीआर क्षेत्र में पहले से ही लूट /स्नैचिंग, चोरी व गैंगेस्टर के दो दर्जन अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1. आकाश उर्फ चाचा पुत्र अशोक निवासी बुवआडा कलां थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर वर्तमान पता फ़ैजलपुर मोड फरुखनगर गली नंबर 6 गुरुग्राम हरियाणा उम्र 27 वर्ष ।
2. अनीत उर्फ अनिल पुत्र धर्मपाल निवासी हसनपुर रजापुर थाना रोहटा जिला मेरठ वर्तमान पता न्यू दलवीर नगर वार्ड नंबर 6 पहलवान चौक के पास पानीपत हरियाणा उम्र 24 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण
चोरी की 1 मोटर साइकिल, 2 तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस व 2 खोखा कारतूस तथा स्नैचिंग किए हुए मोबाइल फोन बेचकर प्राप्त 10 हजार रुपए बरामद ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त आकाश उर्फ चाचा पुत्र अशोक व अनीत उर्फ अनिल पुत्र धर्मपाल के विरुद्ध एनसीआर में लूट /स्नैचिंग, चोरी व गैंगेस्टर के दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here