
सोमवार को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन चोर 2 अभियुक्त 1. कासिम पुत्र इंसाद अली निवासी पावी सादकपुर थाना ट्रोनिका सिटी उम्र 23 वर्ष 2. इसराईल पुत्र यासीन निवासी खानका वाली गली थाना ट्रोनिका सिटी उम्र 23 वर्ष को चोरी की एक मोटरसाईकिल के साथ घिटोरा कट से घिटोरा गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है । उक्त वाहन की चोरी के सम्बन्ध में थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद पर अभियोग पंजीकृत है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तों ने पूछने पर बताया कि इस मोटर साईकिल को हमने 2 हफ्ते पहले अंसल कालोनी ट्रोनिका सिटी से चोरी किया था । आज इसे बेचने के लिये निकले थे कि पुलिस चेकिंग में पकड़े गए ।