मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में गोली लगी — पुलिस ने चोरी का बिजली तार, तमंचे और बाइक बरामद की

0
55

रविन्द्र बंसल प्रधान / संपादक जन वाणी न्यूज़

मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में गोली लगी — पुलिस ने चोरी का बिजली तार, तमंचे और बाइक बरामद की

गाजियाबाद, 27 अक्टूबर। थाना वेव सिटी पुलिस ने सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक बदमाश के पैर में पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लग गई। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक कटर और दो बोरे में भरा चोरी का बिजली का तार बरामद किया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मुठभेड़ का घटनाक्रम

थाना वेव सिटी पुलिस टीम सोमवार रात उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत दूधिया पीपल से भूड़गढ़ी जाने वाले मार्ग पर नाले के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति दो कट्टों के साथ आते दिखाई दिए।

पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों ने बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किया। बाइक फिसल जाने के बाद दोनों बदमाश खेतों की ओर भागने लगे और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा मौके पर ही दबोच लिया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

1. अनुज उर्फ खम्भा उर्फ खब्बा, पुत्र ईश्वर सिंह, निवासी ग्राम सेतुकुआ, थाना खरखौदा, जिला मेरठ, उम्र 35 वर्ष

2. रफीक अहमद, पुत्र अख्तर अली, निवासी सराय धारी, थाना कोतवाली नगर, जिला बुलंदशहर, उम्र 53 वर्ष

 

बरामदगी का विवरण

दो तमंचा 315 बोर

दो खोखा व तीन जिंदा कारतूस

हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP16CH1643, बिना नंबर प्लेट)

एक कटर

दो बोरे में चोरी किया गया बिजली का तार

पूछताछ में खुलासा

पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ये लोग अक्सर मोटरसाइकिल और स्कूटी बदल-बदल कर वारदात करते हैं। पूछताछ में बताया गया कि उनके पास बरामद बिजली का तार हाल ही में चोरी किया गया था, जिसे काटकर बोरे में भरकर बेचने के लिए जा रहे थे।

अनुज उर्फ खम्भा का आपराधिक इतिहास

अनुज पर मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और बिजनौर जनपदों में 11 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, गिरोहबंदी अधिनियम व आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। इनमें 2018 और 2019 के दौरान कई मामलों में गिरोहबंद अपराधों में उसकी संलिप्तता सामने आई थी।

रफीक अहमद का आपराधिक इतिहास

रफीक अहमद पर मेरठ और बुलंदशहर जनपदों में 9 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धारा 379, 411, 395, 307 भादवि व विद्युत अधिनियम 2003 और गिरोहबंद अधिनियम के मामले शामिल हैं। यह आरोपी लंबे समय से बिजली के तार चोरी, लूट और अवैध हथियारों के उपयोग जैसी वारदातों में सक्रिय रहा है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अन्य घटनाओं में भी उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है।
मुठभेड़ और गिरफ्तारी में थाना वेव सिटी पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here