रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। रविवार अल सुबह को थाना विजयनगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पैरों में पुलिस की गोली लगी है। जिनको घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गिरफ्तार गिरफ्तार को तस्करों से गोकशी करने वाले उपकरण एक कार, रस्से, तमंचे व छुरे बरामद हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की एस एक्स – 4 कार में गौकश सवार है। और क्षेत्र में गौकशी करने निकले हुए है।थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा सिद्धार्थ नगर टीएनटी चौराहे के पास यह गाड़ी देखी गई, तत्काल इसे रुकने के लिए कहा गया तो रुकने के स्थान पर इसमें सवार लोगों ने गाड़ी को हाईवे की तरफ भगा दिया।पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर हड़बड़ाहट में इनकी गाड़ी एक खम्भे से टकरा गई एवं गाड़ी में सवार व्यक्ति भागने लगे।पुलिस टीम द्वारा रुकने के लिए कहा तो इन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दोनों व्यक्तियो के पैर में गोली लगी है।हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इन्होनें अपना नाम ईनाम और वासिफ बताया।कब्जे से गौकशी करने का सामान,रस्से,दो तमंचा,दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए।पूछताछ करने इनके द्वारा 17 सितंबर को सिद्धार्थ विहार में गौकशी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया है। दोनों गौ तस्करों को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।