रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक /जन वाणी न्यूज़
ट्रोनिका सिटी पुलिस ने लूट की फिराक में घूम रहे चार शातिरों को किया गिरफ्तार
अवैध पिस्टल-तमंचा, जिंदा कारतूस व फ्रोंस कार बरामद
लोनी। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी में घूम रहे चार शातिर अपराधियों को हथियारों व वाहन समेत गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल, एक देशी तमंचा, कुल तीन जिंदा कारतूस और एक फ्रोंस कार बरामद की।
मुखबिर की सूचना पर दबिश, चारों लुटेरे दबोचे
पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक चौकी क्षेत्र ट्रोनिका सिटी में लूट की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और चारों अभियुक्तों—
1. परवेश उर्फ श्याम (30 वर्ष) निवासी शिव चौक, गुरुनानक देव कॉलोनी, भलस्वा डेयरी, दिल्ली
2. अरमान उर्फ पिन्टू (26 वर्ष) निवासी राजीव नगर, एनिमल हॉस्पिटल के पास, भलस्वा डेयरी, दिल्ली
3. सनी उर्फ करण (32 वर्ष) निवासी होलम्वी कला, मेट्रो विहार फेस-2, दिल्ली
4. प्रवीण उर्फ राजेंद्र (26 वर्ष) निवासी विश्वनाथपुरी झुग्गी, बेटनरी हॉस्पिटल के पास, दिल्ली
को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
अवैध हथियारों से करते थे लूटपाट
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे चारों आपस में दोस्त हैं और दिल्ली-एनसीआर में राह चलते लोगों से लूट की घटनाएं करते आए हैं। आरोपियों ने बताया कि वे वारदात के समय लोगों को डराने के लिए अपने साथ अवैध हथियार रखते हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह बुधवार को ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में लूट की योजना बनाकर निकला था, लेकिन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।
बरामदगी
01 अवैध देशी पिस्टल 7.65 एमएम बोर मय मैगजीन
02 जिंदा कारतूस 7.65 एमएम बोर
01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर
01 जिंदा कारतूस .315 बोर
01 फ्रोंस कार, ग्रे रंग
मुकदमा दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 312/313 बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी में थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
