
लोनी । मंगलवार को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा गश्त/चेकिंग के दौरान खुशहाल पार्क चौकी क्षेत्र पुस्ता से अवैध रूप से पशु कटान करने वाले 3 अभियुक्तों 1. अख्तर पुत्र असगर निवासी खुशहालपार्क निकट कादरी मस्जिद थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद, उम्र करीब 40 वर्ष 2. अनस पुत्र तसलीम निवासी खुशहालपार्क निकट कादरी मस्जिद थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद, उम्र करीब 22 वर्ष 3. इमरान पुत्र करामद निवासी खुशहाल पार्क निकट कादरी मस्जिद थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद, उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। 1 अभियुक्त मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1.5 क्विंटल अवैध मीट, पशु कटान में प्रयोग किये जाने वाले 3 छुरी, 1 गंडासा व घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना ट्रोनिका सिटी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम चारों लोग एक ही मौहल्ले के रहने वाले हैं कुछ दिनों से इसी मकान में चोरी छुपके 1-2 भैंसो को काटकर उसके मीट को छोटे-छोटे पीस करके घर के बाहर खडी कार में रखकर दिल्ली एनसीआर के होटलों में सप्लाई करते हैं। इस काम से हमको काफी आमदनी होती है । पैसों को हम आपस में बांट लेते हैं । मंगलवार को हम चारों ने मिलकर एक छोटी भैंस को काट लिया था। और उसके मीट के छोटे-छोटे टुकडे कर ऑर्डर पर दिल्ली एनसीआर में लेकर जाने वाले थे कि पुलिस ने हम तीनों को पकड़ लिया ।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्तों के विरूद्ध उपरोक्त प्रकरण के संबंध में थाना ट्रोनिका सिटी पर 1 अभियोग पंजीकृत किया गया है अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।