रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता /जन वाणी न्यूज़ बिजनौर।शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मिर्दगान के खस्सो इलाके में पति-पत्नी व बेटे की चाकुओं एवं पेंचकस से गोद कर बेरहमी पूर्वक हत्या। ग्राम वासियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है।रविवार सुबह बिजनौर के खस्सो इलाके में एक घर के दो कमरों में भूरा 50 उसकी पत्नी जुबेदा 45 और बेटे याकूब की खून से लथपथ लाश ग्रामीणों ने पड़ी देखी। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।प्रथम दृष्टिया पुलिस की जांच में हत्या चाकूओं व पेंचकस से गोद कर की गई प्रतीत हो रही है। तीनों के शरीर पर आनेकों जगह जख्म हैं। हत्या किसने और क्यों की यह अभी पता नहीं लग पाया है। सीओ सिटी संग्राम सिंह और कोतवाल उदय प्रताप सिंह मौके पर मौजूद है।हत्यारे एवं हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।