किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान प्रतिनिधियों ने गांवों में जनसंपर्क किया

0
65
रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़

किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान प्रतिनिधियों ने गांवों में जनसंपर्क किया

गाजियाबाद। जनपद की लोनी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडोला विहार में आगामी 23 फरवरी को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर तैयारी जोरों पर। पंचायत को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय किसान नेताओं क्षेत्र के गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया ।  किसान नेताओं ने बताया कि 23 फरवरी को होने वाली किसान महापंचायत ऐतिहासिक होगी इसमें 10 हजार से ज्यादा लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। महापंचायत में किसानों एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा। किसान नेता नीरज त्यागी ने बताया कि महापंचायत में किसानों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। इस महापंचायत में किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट शामिल होंगे और किसनों एवं ग्रामीण ऑन के साथ हो रही सरकारी लूट को रोकने के लिए बड़ा निर्णय लिया जाएगा। ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र दिलवाने एवं पंचायत को सफल बनाने के लिए शनिवार को किसानों ने बागपत वह गाजियाबाद जनपद के गौठरा, घिटौरा, फखरपुर, फिरोजपुर, नानू , नौरसपुर  डुंडूहेड़ा, मसूरी, खेकड़ा आदि गांव में घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here