इंदिरापुरम पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो के पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है
नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता/जन वाणी न्यूज़ थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा लूट व स्नैचिंग की घटना कारित करने वाले 3 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से 2 तमंचा, 1जिन्दा मिस कारतूस, 1 खोखा कारतूस, लूट की 1 चैन पीली धातू, लूट व स्नैचिंग के सामान को बेचकर प्राप्त 32,300 रुपये व घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल बरामद । गाजियाबाद।गुरुवार को थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1. अरशु उर्फ समीर पुत्र यासीन निवासी 27/20 गली न. 6 संगम विहार थाना तिमारपुर वजीराबाद दिल्ली उम्र 23 बर्ष 2. नोसीन पुत्र मौ. अकरम निवासी बी 263, गली न. 20 सुभाष मौहल्ला नोर्थ घोंडा थाना भजनपुरा दिल्ली 53 उम्र 23 वर्ष 3. मो. आसिम पुत्र मो. इरफान निवासी 27/20 गली नंबर 6 संगम विहार थाना तिमारपुर वजीराबाद दिल्ली उम्र करीब 23 बर्ष को कनावनी पुलिया ग्रीन बेल्ट से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के उपरान्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अरशु उर्फ समीर व अभियुक्त नोसीन उपरोक्त से मोबाइल व चैन लूट की घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी , पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने एक स्थान पर छुपाए हुए बताया। मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु अभियुक्तगण के बताये हुये स्थान की ओर थाना इंदिरापुरम से रवाना होकर हिण्डन बैराज के पास पहुंचे तो, अभियुक्तगण उपरोक्त ने गाडी रुकवायी तथा अभियुक्तगण द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु हिण्डन बैराज की झाडियों में घुसकर दोनों अभियुक्तो ने अपने–अपने तमंचे निकालकर जो पहले से ही लोडेड थे । पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी । जिसके उपरान्त पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुये बहादुरी का परिचय देते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी व न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुये दोनों अभियुक्तों के पैर में निशाना लगाकर फायर किया गया । जिससे अभियुक्त अरशु उर्फ समीर के दाहिने पैर की पिंडली मे गोली लगी तथा अभियुक्त नोसीन के भी दाहिने पैर की पिंडली के पास में गोली लगी । जिससे अभियुक्तगण घायल होकर नीचे गिर गये बिना देरी किये पुलिस टीम द्वारा पुनः अभियुक्तगण अरशु उर्फ समीर व अभियुक्त नोसीन को 2 नाजायज तमंचा, 1 जिन्दा मिस कारतूस व 1 खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना इन्दिरापुरम पर धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास अभियुक्त अरशु उर्फ समीर उपरोक्त पर दिल्ली व एनसीआर में लूट व स्नैचिंग से संबंधित 26 अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त नोसीन उपरोक्त पर लूट व स्नैचिंग से संबंधित 10 अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त आसिम उपरोक्त पर लूट व स्नैचिंग से संबंधित 5 अभियोग पंजीकृत है।